स्टोरी हाईलाइट्स
पीएम मोदी आज अमेरिका होंगे रवाना
पीएम के साथ विदेश मंत्री भी जाएंगे
PM मोदी की बाइडेन के साथ दूसरी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच दिन के अमेरिका (PM Modi US Visit) दौरे पर रवाना होंगे। पीएम मोदी इस दौरान सयुंक्त राष्ट्र महसभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्वीपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
PM मोदी की बाइडेन के साथ दूसरी बैठक- (PM Modi US Visit)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी बाइडेन से दूसरी बार मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने बाइडेन के उप-राष्ट्रपति रहते मुलाकात की थी। अमेरिका के साथ द्वीपक्षीय बैठक के अलावा पीएम मोदी क्वाड देशों की मीटिंग में हिस्सा लेंगें। पीएम मोदी के इस दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 26 सितंबर को खत्म होगा।
ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका (America) दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का ये पहला विदेशी दौरा होगा। 22 सितंबर की शाम पीएम मोदी कोविड-19 को लेकर आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 23 सितंबर को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक करेंगे। यह दोनों नेताओं की पहली फॉर्मल बैठक होगी। इसके अलावा 24 सितंबर की सुबह पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक और क्वाड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेंगे और 25 सितंबर को यूएन जनरल असेंबली (UNGA) के 76वें सेशन में पीएम मोदी का भाषण होगा।
इन मुद्दों पर होगी बातचीत
पीएम मोदी के अलावा इस अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अमेरिका आ रहे हैं। पीएम मोदी का अमेरिका दौरा बहुत अहम होने जा रहा है। पीएम मोदी के अमेरिका रवाना होने से पहले विदेश सचिव ने कहा कि “मोदी और बाइडेन की वार्ता में रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच कट्टरपंथ को रोकने और आतंकवाद का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है।”
At their bilateral meeting on Sep 24, PM Modi and US Pres Biden will review India-US relations. They are expected to discuss how to bolster trade&investment ties, strengthen defence & security collaborations, boost clean energy partnership among others: Foreign Secy HV Shringla pic.twitter.com/Ad08bPZYih
— ANI (@ANI) September 21, 2021