स्टोरी हाईलाइट्स
नए Parliament का काम देखने पहुंचे PM
अमेरिका से वापस लौटे थे PM मोदी
PM ने रखी थी संसद भवन की नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे से रविवार को वापस देश लौट आए। अमेरिका दौरा खत्म करके वापस लौटे पीएम मोदी बिना आराम किए ही अचानक रविवार रात को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को देखने पहुंच गए। करीब एक घंटे तक उन्होंने घूम-घूमकर कितना काम हुआ है, क्या बचा है, यह सब समझा। नए संसद भवन (Parliament) की कंस्ट्रक्शन साइट पर पीएम मोदी पहली बार पहुंचे थे।
अचानक नए Parliament पहुंचे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिकी दोैरा खत्म खत्म करके स्वदेश लौट आए। इसी बीच पीएम मोदी रविवार रात को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) का जायजा लेने के लिए अचानक कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार रात करीब 8.45 बजे राजधानी दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन के निर्माण स्थल पहुंचे हुए थे। पीएम मोदी ने इस दौरान निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनसे बात की और काम से जुड़ी जानकारियां भी लीं। पीएम मोदी ने कामकाज का काफी करीब से मुआयना किया।
PM Narendra Modi went to the construction site of the new parliament building in New Delhi at around 8.45 pm today. He spent almost an hour at the site & did a first-hand inspection of the construction status of the new parliament building. pic.twitter.com/kYIwbgXwxq
— ANI (@ANI) September 26, 2021