गुजरातः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राजकोट के अटकोट में वो नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. PM Modi का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र की राजनीति एक विशेष केंद्र है. जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था.
सौराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं PM Modi का ये दौरा
दरअसल 2017 के चुनाव में सौराष्ट्र की 54 सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस से जबरदस्त टक्कर मिली थी. पाटीदार आंदोलन की वजह से कांग्रेस ने सौराष्ट्र में 55% सीटों पर कब्जा किया. मतलब 30 सीटें जीती, जबकि बीजेपी ने 33% सीटें यानी 23 सीटें जीती थीं. पाटीदार आंदोलन के दौरान त्तकालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर पाटीदारों को ओबीसी के तहत आरक्षण कोटे में शामिल करने को लेकर दबाव भी बढ़ा. और आखिरकार पाटीदारों की नाराजगी का खामियाजा बीजेपी को 2017 विधानसभा चुनाव भुगतना पड़ा. ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा पार्टी और सौराष्ट्र की राजनीति के लिहाज काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
PM Modi इफको नैनो यूरिया सयंत्र का करेंगे उद्घाटन
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 175 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के कलोल में इफको निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. नैनो यूरिया के उपयोग के जरिए फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए एक अल्ट्रामॉडर्न नैनो उर्वरक संयंत्र स्थापित किया गया है. यह संयंत्र प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतलों का उत्पादन करेगा.
जनसभा को करेंगे संबोधित
राजकोट के अटकोट गांव में 40 करोड़ रुपये की लागत से बने 200 बेड वाले मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात देने के बाद PM Modi के एक जनसभा को भी संबोधित करने का भी कार्य़क्रम है. जिसमें करीब तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े…
Ladakh हादसे गर पीएम मोदी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा, रक्षामंत्री ने सेनाध्यक्ष से की ये बात
करणी सेना के आगे झुके “Prithviraj” के मेकर्स, बदलना पड़ा फिल्म का नाम