पीएम मोदी ने UP के 9 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्धाटन...
स्टोरी हाईलाइट्स
UP को मिले 9 नए मेडिकल कालेज
PM ने रखी स्वास्थ्य मिशन योजना की नींव
पिछली सरकारों पर पीएम का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सिद्धार्थनगर और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से यूपी के अलग-अलग जिलों में बनाए गए 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए पूछा कि, क्या कभी किसी को याद आता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो?
UP को मिले 9 नए मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अलग अलग जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा था। जिनका कार्य पूरा हो गया है। आज पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्धाटान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी के अन्य 8 जिलों में बनाए गए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली तरीके से शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे। पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई (Hardoi), प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया।
पहले की सरकारें घोटालों का जरिया रहीं हैं- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमसे पहले जो सरकारें में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है। गरीब की परेशानी देखकर भी, वो उनसे दूर भागते रहे। आज केंद्र और राज्य में वो सरकार है जो गरीब, दलित, शोषित-वंचित, पिछड़े, मध्यम वर्ग, सभी का दर्द समझती है। देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं।
अयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत
सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। यहां उन्होंने देश की बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की। पीएम मोदी ने अयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस मिशन पर अगले 5 सालों में 64000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके तहत जिला स्तर पर ICU, वेंटिलेटर आदि की सुविधा सहित 37 हजार बेड्स विकसित किए जाएंगे।