नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) आज यूपी के मेरठ पहुंचे है. जहां वो 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे. पीएम ने खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने से पहले खिलाड़ियों से संवाद भी किया. इस दौरान मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर PM ने देशभर के 25 हजार खिलाड़ियों समेत 50 हजार से अधिक लोगों को सबोंधित किया.बता दें कि ये यूपी का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगा.
Watch LIVE https://t.co/3gHS7cxo0F
— PMO India (@PMOIndia) January 2, 2022
सभा को संबोधित करते हुए PM ने कहा …
शिलान्यात कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि, मेरठ, देश की एक महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था. आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही.
विरोधियों पर PM ने साधा निशाना.
PM मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों में पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी. पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे. पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे.
जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है
PM ने इस दौरान देश के युआवों का जिक्र करते हुए कहा कि, युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है. युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी है. हमारे आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है, आधुनिकता का बोध भी है. और इसलिए, जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा.
ये भी पढ़े…
Covid: 23 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, 1500 केस हुए दर्ज, कोरोना के नए मामलों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
PM Kisan samman nidhi: दसवीं किस्त जारी, देश की अर्थव्यवस्था और निवेश पर पीएम पर दी ये जानकारी