Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशPM in Gujarat: कालिका माता के मंदिर का किया उद्घाटन, मां हीराबेन...

PM in Gujarat: कालिका माता के मंदिर का किया उद्घाटन, मां हीराबेन के 100 जन्मदिन पर उनका पांव पखार कर लिया आर्शीवाद

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आज पावागढ़ पहाड़ी पर पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके जन्मदिन पर गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. हीराबेन मोदी आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. इस दौरान पीएम ने मां के पांव धूलकर आर्शीवाद लिया और उनके साथ पूजा किया. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर काफी देर तक अपनी मां से बातचीत करते नजर आए.

Agneepath – जानलेवा साबित हुआ युवाओं का आक्रोश, हिंसक प्रदर्शन में दो की मौत, थल सेना और वायु सेना की ओर से जारी किया हुआ ये बड़ा बयान

PM modi ने कहा…

वहीं पावागढ़ पहाड़ी पर पर्नविकसित कालिका माता के मंदिर के उद्घाटन के मौके पर  पीएम मोदी ने कहा कि, आज सदियों बाद पावागढ़ मंदिर में एक बार फिर से मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरा रहा है. यह शिखर ध्वज केवल हमारी आस्था और आध्यात्म का ही प्रतीक नहीं है. यह शिखर ध्वज इस बात का भी प्रतीक है कि सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है.

अब पावागढ़ की यात्रा आसानः PM modi

प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव फिर से स्थापित हो रहे हैं. आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ-साथ अपनी प्राचीन धरोहर और प्राचीन पहचान को उसी उमंग और उत्साह के साथ जी रहा है. हर भारतीय उस पर गर्व कर रहा है.

उन्होंने कहा, पहले पावागढ़ की यात्रा कठिन थी, लोग कहते थे कि कम से कम जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं. आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शन को सुलभ कर दिया. अब बच्चे, जवान, बुजुर्ग, दिव्यांग आसानी से मां के चरणों में आकर भक्ति और प्रसाद का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढ़े…

Agneepath: देश भर में हिंसक प्रदर्शन, आज बिहार बंद, रक्षा मंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक!

आंध्र की राजनीति में फिर से जगह बनाने के लिए टीडीपी प्रमुख नायडू ने बनाई नई रणनीति, जानिए

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments