75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया स्लोगन दिया है।
स्टोरी हाईलाइट्स
लगातार 8वीं बार PM मोदी नें फहराया तिरंगा
‘जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव’
‘गरीबों को दिया जाएगा पोषण युक्त चावल’
75 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नया स्लोगन (IndiaAt75) दिया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, औऱ सबका प्रयास देश को नए मुकाम पर ले जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से कई बड़ी बातें कहीं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं।
IndiaAt75 पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में (IndiaAt75) बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स (E commerce) प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। उन्होंने कहा आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं। बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है। गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन भारत में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना (CoronaVirus) को लेकर कहा कि भारत ने इस काल में धैर्य और संयम से काम लिया। देश के सामने बड़ी चुनौती थी लेकिन देशवासियों ने उस चुनौती से भी अच्छे तरीके से निपटा। पीएम ने कहा कि आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने वाला देश बन गया है। देश में 54 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
सभी को मिलेगा पोषण युक्त चावल
पीएम मोदी ने गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने ने कहा कि देश के हर गरीब हर व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, भारत सरकार (Government of India) अलग-अलग योजनाओं के जरिए जो राशन देती है उसको अब फोर्टीफाई किया जाएगा। देश के गरीबों को पोषणयुक्त चावल दिया जाएगा।
PM का सपना छोटा किसान बनें देश की शान
PM मोदी ने किसानों के लिए भी बड़ी बातें कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा छोटा किसान (Farmers) देश की शान बने ये हमारा सपना है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ” देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। हम आने वाले दिनों में देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को बढ़ाने की ओर काम किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर (Kammu Kashmir) को लेकर कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव हों इस पर तेजी से काम चल रहा है। जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार BDC और DDC चुनाव नें सिद्ध कर दिया कि भारत अपने संकल्पशक्ति की ओर बढ़ रहा है।
बंटवारे का दर्द आज भी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंटवारे को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हम आजादी मनाते हैं। लेकिन हिंदुस्तान के लोगों के दिलों से बंटवारे का दर्द आज भी खलता है। इसलिए अब 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता (15August) दिवस की बधाई दी है।