नई दिल्लीः Ladakh के तुरतुक में शुक्रवार को हुए बस हादसे में सात जवानों की मौत और 19 जवान गंभीर होने की खबर के बाद केंद्रीय शासन में काफी हलचल दिखी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने घायलों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. जानकारी के अनुसार घायलों को पंचकूला स्थित कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
रणी सेना के आगे झुके “Prithviraj” के मेकर्स, बदलना पड़ा फिल्म का नाम
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ”लद्दाख में बस दुर्घटना की सूचना सुनकर बहुत दुखी हूं, जिसमें वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई है. मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद की जा रही है.”