नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन किसानों को PM Kisan samman nidhi की दसवीं किस्त जारी कर नए साल का तोहफा दिया. इस दौरान 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. इसके साथ ही लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ इक्विटी अनुदान भी जारी किया गया. जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होहे की बात कही गई. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर ने भी वीडियों कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया.
PM Shri @narendramodi releases 10th instalment of financial benefit under #PMKisan. https://t.co/3ul7xgixVm
— BJP (@BJP4India) January 1, 2022
संबोधन में बोले PM
PM Kisan samman nidhi की दसवीं किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित भी किया और देश की अर्थव्यस्था और निवेश को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज़्यादा है। भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है, हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. जीसटी कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं.
PM ने कहा, कोरोना की चुनौतिया लेकिन रूक नहीं सकते..
जम्मू में हुए हादसे पर PM ने किया शोक व्यक्त..
ये भी पढ़े…
vaishno devi: भगदड़ की वजह आई सामने, सरकार ने बनाई 3 सदस्यों की उच्चस्तरीय टीम
Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह