स्टोरी हाईलाइट्स
12वें सीजन के विजेता बने पवनदीप
ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये व एक कार मिली
पिता से विरासत में मिली थी सिंगिंग
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 12 Grand Finale) 2021 के परिणाम का ऐलान हो गया है। इंडियन आइडल 2021 का खिताब पवनदीप राजन (PawandeepRajan) ने जीता है। टॉप 6 में शामिल पवनदीप राजन अपने पांच प्रतिद्वंदियों को हराकर विजेता बने हैं। 12 घंटे चला इंडियन आइडल का परफार्मेंस काफी रोमांचक रहा। इंडियन आइडल 2021 के 12वें सीजन के फाइनल में छह लोगों ने परफार्मेंस किया था। जिसमें पवनदीप राजन, निहाल टौरो, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश शामिल थे।
आसान नहीं था लक्ष्य तक पहुंचना:(PawandeepRajan)
पिछले साल शुरू हुए इंडियन आइडल (Indian Idol 12 Grand Finale) का 12वें सीजन का फिनाले 15 अगस्त (Indipendace Day ) के दिन हुआ। जहां उनकी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया और निहाल तारो से थी। पवनदीप राजन (PawandeepRajan) का लोगों ने जबर्दस्त हौसला अफजाई किया। बता दें कि पवनदीप राजन को इंडियन आइडल के 12वें सीजन का खिताब जीतने पर ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये और एक कार मिली है।
सीएम धामी ने दी बधाई
सिंगिंग के रियलिटी शो इंडियन आइडल 2021 का खिताब जीतने पर पवनदीप राजन को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तराखण्ड के सपूत PawandeepRajan को #IndianIdol2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। @RajanPawandeep ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ”।
उत्तराखण्ड के सपूत @PawandeepRajan को #IndianIdol2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/2IEsYgXge6— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021