स्टोरी हाईलाइट्स
30 करोड़ में बनेगा मंदिर
हीरा कारोबारी ने 25 करोड़ का दिया दान
गुजरात में स्थित है सोमनाथ मंदिर
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के परिसर का निर्माण किया जाएगा। जिसमें माता पार्वती मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज इसकी आधारशिला रखी। मंदिर की लागत करीब 30 करोड़ रूपये आएगी। वहीं गुजरात के एक शख्स ने माता पार्वती मंदिर (Somnath Mandir) निर्माण के लिए 25 करोड़ रूपये दान दिए हैं। दान करने वाले शख्स की हर जगह चर्चा हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है वो सख्स जिसने मंदिर निर्माण के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि दी है।
Somnath Mandir हीरा कारोबारी ने दिया है दान
मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी भीखूभाई धामेलिया (Bhikhubhai Dhameliya) ने 25 करोड़ रूपये दिए हैं। भीखूभाई धामेलिया सौराष्ट्र के एक गांव के रहने वाले हैं। वह पिछले कई वर्षों से हीरे का कारोबर कर रहे हैं। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी तो भीखूभाई धामेलिया ने मंदिर जाकर पूजा की। इस मौके पर उनकी पत्नी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि हम माता पार्वती मंदिर बनवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Indian trade: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का भारत पर असर, ये सामान हुए महंगे
‘सोमनाथ मंदिर को मिलेगी नई दिशा’
सोमनाथ मंदिर की आधारशिला रखने पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘मोदी जी ने श्री सोमनाथ मंदिर में समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी व पुराने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन व श्री पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास किया। इन नये प्रकल्पों से यहाँ आने वाले भक्त सोमनाथ के इतिहास से प्रेरणा ले पाएंगे व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें भारतीय संस्कृति के आस्था केन्द्रों का सम्यक विकास करने में पूरी तन्मयता से जुटी हैं। @narendramodi जी ने अपनी दूरदर्शिता से दुनियाभर के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व श्रद्धा के केंद्र श्री सोमनाथ मंदिर के विकास को नई दिशा दी है’।
मोदी जी ने श्री सोमनाथ मंदिर में समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन गैलरी व पुराने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन व श्री पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास किया।
इन नये प्रकल्पों से यहाँ आने वाले भक्त सोमनाथ के इतिहास से प्रेरणा ले पाएंगे व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। pic.twitter.com/tcrXMMkbIa
— Amit Shah (@AmitShah) August 20, 2021