स्टोरी हाईलाइट्स
नोएडा के DM फाइनल में पहुंचे
देश को एक और मेडल मिलना तय
CM योगी ने सुहास को दी बधाई
टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत का कमाल जारी है। शनिवार को टोक्यो से भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बैडमिंटन में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई (Suhas LY) ने कमाल कर दिया है। सुहास ने पुरूष सिंगल्स बैडमिंटन एसएल-4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। 5 सितंबर को स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला होगा। पैरालंपिक में सुहास के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, माना जा रहा है कि वो गोल्ड पर बाजी मारेंगे।
Suhas LY का बेहतरीन प्रदर्शन जारी
टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार को सुहास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरूष सिंगल्स बैडमिंटन एसएल-4 स्पर्धा में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सुहास ने पहला सेट 21-9 से अपना नाम किया। जबकि, दूसरे सेट में सेतियावान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। लेकिन सुहास दूसरा सेट भी 21-15 से जीतने में कामयाब रहे।
🏸🏸🏸
More final berths could be secured by #IND in #ParaBadminton – Manoj Sarkar (SL3), Tarun Dhillon & Suhas Yathiraj (Both SL4) will all play their men's singles semi-final matches⌛️😍
What will 🇮🇳's medal tally look like by the end of day? 🤔#Tokyo2020 #Paralympics
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 4, 2021
Paralympics में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले नौकरशाह
प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत ज्यादातर लोग शौक के लिए खेलते हैं। लेकिन गौतमबुद्धनगर (Noida) के डीएम सुहास एलवाई ने इस बात को झुठला दिया है और उन नौकरशाहों को भी संदेश दिया है जो मात्र शौक के लिए खेलते हैं। बता दें कि सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे नौकरशाह हैं जिन्होंने पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया।
पहले भी जीत चुके हैं कई खिताब
सुहास एलवाई के लिए ये कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वह देश का नाम रोशन कर चुके हैं। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका नाम तब सामने आया जब उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। सुहास के मुताबिक पहले वह नोएडा में प्रैक्टिस कर रहे थे, पैरालंपिक का टिकट मिलने के अगले दिन ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा की गोपीचंद अकादमी को प्रैक्टिस के लिए चुन लिया।
सीएम योगी ने दी बधाई
नोएडा DM सुहास एल.वाई के फाइनल में प्रवेश करने पर सीएम योगी (Yogiadityanath) ने बधाई दी है। CM योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा “टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में आज अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की है। कल होने वाले फाइनल मैच में आपकी विजय के लिए हम सभी प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं”।
टोक्यो #Paralympics में @dmgbnagar सुहास एल. वाई. ने पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में आज अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल मैच में अपनी जगह सुनिश्चित की है।
कल होने वाले फाइनल मैच में आपकी विजय के लिए हम सभी प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2021