Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशCovid19 का कहर महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों से बढ़ी दहशत,...

Covid19 का कहर महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों से बढ़ी दहशत, 4 महीने बाद सबसे ज्यादा मामले, नोएडा में भी धारा 144 लागू

मुबंईः देश में एक बार फिरCovid19 के मामलो में तेजी देखी जा रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, दक्षिण के राज्यों में हर रोज Covid19 संक्रमण के मामलों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा चिंताजनक हाल  महाराष्ट्र की है. जहां बीते दिन Covid19 के 1357 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से सिर्फ मुंबई में 889 मरीज मिले हैं और एक मरीज की जान भी चली गई है. वहीं दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है.

लगभग चार महीने बाद मुंबई में एक दिन में कोरोना के इतने मामले दर्ज किए गए है. मुबंई में 31 मई को  506 नए केस मिले मिले थे. वहीं संक्रमितो की संख्या 1 जून को बढ़कर 739, 2 जून को 704, 3 जून को 763 और 4 जून को 889 हो गई.

Google पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों को सर्च, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट के मरीज भी शामिल

महाराष्ट्र में 28 मई को ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट B.A. 4 और B.A.5 वैरिएंट के मरीज भी मिले थे. विशेषज्ञों के अनुसार  बताया जाता है कि ओमिक्रॉन के ये सबवैरिएंट बहुत तेजी से फैलता हैं. महाराष्ट्र में अबतक 7मरीज ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट के पाए गए है. हालांकि राहत की बात ये है इनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दिए. ये सभी अभी होम आइसोलेशन में ही है.

मानसून में बदलाव से बढ़ सकता है Covid19 का कहर

मुंबई में तेजी से बढ़े रहे मामले कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की एक मानसून के बदलाव को भी बताया जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार मानसून में बदलाव होने के चलते वायरल का प्रकोप तेजी से बढ़ सकता है. जिसके लिए डॉक्टर को लोगो कोरोना अनुकुल नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की लगतार सलाह दे रहें है. वहीं इस दौरान एहतियात के तौर पर लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की भी सलाह दी जा रही है.

दिव्यांग यात्रियों को ले जाने से रोक नहीं सकती Airline कंपनियां, डीजीसीए ने नियमों में बदलाव के लिए दिया ये आदेश

महाराष्ट्र सरकार Covid19 को लेकर लोगों से कर रही ये अपील

महाराष्ट्र में कोरोना के फिलहाल 5,888 एक्टिव केस है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के अनुसार राज्य में Covid19 संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए एक्सपर्ट्स चिंता जाहिर कर चुके हैं. वहीं राज्य सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने कोरोना अनुकुल नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है.

ये भी पढ़े…

जेल से चला रहे गिरोह और उनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों से पुलिस चिंतत, प्रशासन ने पांच को किया चिंहित

Sidhu Moose wala को मारने के लिए राजस्थान से आई थी गाड़िया, सामने आई बोलेरो सवार संदिग्धों की तस्वीर

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments