Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यबिहार एवं झारखंडPanchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, 11 चरणों में होगी...

Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, 11 चरणों में होगी वोटिंग

स्टोरी हाईलाइट्स
11 चरणों में पड़ेंगे वोट
6 पदों के लिए होगी वोटिंग
1 लाख 88 हजार EVM की होगी जरूरत

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) का बिगुल बज गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई।  बैठक के बाद चुनाव आयोग ने प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी। जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा। जिसकी शुरुआत 24 सिंतबर से होगी और अंतिम चरण की वोटिंग 12 दिसंबर हो होगी।  बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी।

Panchayat Chunav में कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व

पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कर्मचारियों को उनके दायित्व सौप दिए हैं। पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav)  2021 में ईवीएम और बैलेट पेपर का एक साथ उपयोग किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पी वन कर्मचारी कागजात के आधार पर निर्वाचकों की पहचान के लिए उत्तरदायी होंगे। द्वितीय मतदान अधिकारियों को अमिट स्याही का प्रभारी सौंपा गया है। इसके अलावा पी 2 कर्मचारी वोटर के रजिस्टर के प्रभारी होंगे।

11 चरणों में होगा Panchayat Chunav

बिहार पंचात चुनाव 11 चरणों में होगा। जोकि 14 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पहला चरण 4 सितंबर,  दूसरा 29 सितंबर,  तीसरा 8 अक्टूबर,  चौथा 20 अक्टूबर, पांचवा 24 अक्टूबर, छाठवां 3 नवंबर, सातवां 15 नवंबर, आठवां 24 नवंबर,  नौवां 29 नवंबर,  दसवां 8 दिसंबर और 12 दिसंबर 2021 को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

दूसरे राज्यों से मंगाई गई EVM

पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav)  को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार के पंचायत चुनाव में 1 लाख 88 हज़ार EVM की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए देश के 30 राज्यों से इवीएम मशीने मगाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक मुखिया वार्ड मेंबर पंचायत समिति और जिला परिषद् की वोटिंग ईवीएम (EVM) से तो पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

6 पदों पर होंगे चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव में 6 पदों के लिए वोटिंग की जाएगी। जिसमें मुखिया के 8,387 पद, सरपंच के 8,387 पद, वार्ड सदस्य के 1 लाख 14 हज़ार 667 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 11 हज़ार 491 पद, जिला परिषद् सदस्य के 1161 और पंच के 1 लाख 14 हज़ार 667 पदों के लिए चुनाव होगा। वहीं निर्वाचन आयोग ने सभी 6 पदों के लिए 129 चुनाव चिन्ह भी घोषित कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार के बनकटवा प्रखंड में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन, बिहारी वैक्सीनेशन मॉडल का WHO भी हुआ मुरीद

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments