स्टोरी हाइलाइट्स
भारत और अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
सयुंक्त बयान पर पाकिस्तान ने जारी किया बयान
नई दिल्लीः पाकिस्तान ने बुधवार को अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद जारी बयान में पाकिस्तान और आतंकवाद के जिक्र को अनुचित कहते हुए खारिज कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत इस तरह के बयान से राज्य पोषित आतंकवाद और कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार को छुपाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ दिया गया बयान दुर्भावनापूर्ण है और इनमें विश्वसनीयता की कमी है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पिछले दो दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए बड़े प्रयास किए हैं.
भारत-अमेरिका का संयुक्त बयान
की संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे. जिस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा की, ‘बयान में कुछ खत्म हो चुके आतंकी संगठनों का संदर्भ दोनों देशों के गलत आतंकवाद विरोधी फोकस को दिखाता है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो देश मिलकर अपने राजनीतिक लाभ के लिए तीसरे देश को निशाना बना रहे हैं. ये देश वास्तविक और उभरते हुए आतंकवाद के खतरों से जनता की राय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं., ‘आतंकवाद का मुकाबला करने में पाकिस्तान की सफलताओं और बलिदानों को अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक रूप से स्वीकार किया है. इस क्षेत्र के किसी भी देश ने शांति के लिए पाकिस्तान से ज्यादा बलिदान नहीं किया है.
Karauli बॉर्डर पर रोकी गई भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी, सतीश पूनिया सहित 400 कार्यकर्ता हिरासत में
इमरान खान की पार्टी ने बयान
वहीं इमरान खान के पीटीआई समर्थक भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में पाकिस्तान के जिक्र को लेकर कह रहे हैं कि ऐसा बयान इसलिए जारी किया गया क्योंकि पाकिस्तान की नई सरकार अमेरिका के समर्थन से बनी है. बता दें कि इस तरह के बयान अमेरिका की तरफ से पहले भी जारी किए जाते रहें है.
Pakistan rejects unwarranted reference in the Statement issued by India and the United States@ForeignOfficePk pic.twitter.com/VRgXZyM2Gu
— PTV News (@PTVNewsOfficial) April 13, 2022
ये भी पढ़े….
China के शंघाई में कोरोना के मामले बढ़ने पर अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला
पुतिन के हाथों में दिखा एटमी ब्रीफकेस, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच न्यूक्लियर हमले का संकेत!