स्टोरी हाइलाइट्स
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान ने किया एयरस्ट्राइक
बच्चे-महिला समेत 47 की मौत, कई गंभीर
नई दिल्लीः अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों पर पाकिस्तान ने हवाई हमले किए हैं.इस हवाई हमले में अफगानिस्तान के 47 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं कई हालात गंभीर है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना ने ये एयरस्ट्राइक पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमलों के बाद किया है. जिसमें पाकिस्तानी सेना के 8 जवान मारे गए थे. अफगानिस्तान के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने शुक्रवार की रात खोस्त प्रांत पर हवाई हमले किए. इस हमले में बच्चे और महिलाओं समेत 47 लोगों की मौत हुई है.
नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति पर मंथन, सरकार इन अधिकारियों के नाम पर कर रही है विचार
अफगानिस्तान के तालिबानी सरकार ने जताई नाराजगी
पाकिस्तान के इस एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान सत्तासीन तालिबानी सरकार ने नाराजगी जाहिर की है. तालिबानी सरकार ने पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब कर आगे से ऐसी किसी भी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि बम विस्फोट अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को निशाना बनाकर किए गए.
प्रतिबंधो से बौखलाया रूस, ब्रिटेन को लेकर पुतिन ने कर दिया ये बड़ा एलान
टीटीपी ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद जारी किया बयान
टीटीपी एक उग्रवादी संगठन है जो पाकिस्तानी तालिबान की सरपरस्ती में काम करता है. वहीं टीटीपी ने एक बयान जारी कर अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हमले की पुष्टि की है. इस समूह ने कहा कि बमों से उन प्रवासी शिविरों को निशाना बनाया गया है जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों से भाग गए थे.
ये भी पढ़े…
कौन है दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य साजिशकर्ता अंसार, जानिए