Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशPAK vs NZ: पाकिस्तान की फजीहत, नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,...

PAK vs NZ: पाकिस्तान की फजीहत, नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, न्यूजीलैंड ने रद्द की सीरीज

स्टोरी हाईलाइट्स
      PAK vs NZ सीरीज रद्द
खतरे की वजह से न्यूजीलैंड ने मैच रद्द किया
   खेले जाने थे 3 वनडे और 5 T-20

पाकिस्तान को हर बार फजीहत का सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल, आज से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच वनडे मैच होने वाला था। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड ने अपना दौरा रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण पूरी सीरीज को रद्द कर दिया है।

PAK vs NZ के बीच खेले जाने थे 3 वनडे और 5 T-20

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। आज पाकिस्तान के रावलपिंडी में वनडे सीरीज का पहला मैच होना था। लेकिन मैच से पहले ही न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज को ही रद्द कर दिया। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा खतरे के स्तर में ‘बढ़ोतरी’ का हवाला देते हुए कहा कि “पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए लाहौर जाने से पहले, आज से हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी थी। हालांकि, न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से हमें पाकिस्तान में खतरे की जानकारी मिली है। इसके बाद हमने सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह फैसला लिया है कि कीवी टीम इस दौरे को जारी नहीं रखेगी. अब टीम के वापस लौटने की व्यवस्था की जा रही है।”

18 साल बाद पाक में खेलने गई थी New Zealand

न्यूजीलैंड की टीम 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी। न्यूजीलैंड की टीम पाक दौरे पर 18 साल बाद वनडे और टी-20 सीरीज खेलने गई थी। इससे पहले साल 2003 में न्यूजीलैंड की टीम ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब सुरक्षा व्यवस्था के कारण पाकिस्तान में किसी मैच को रद्द किया गया हो। इससे पहले भी पाकिस्तान में खतरे की वजह से कई मैचों को रद्द करना पड़ा था। 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था, उसके बाद से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती आई हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर देश में बना Vaccination का महारिकॉर्ड, 2 करोड़ का आंकड़ा पार

सीरीज रद्द होने पर क्या कहा PCB ने?

सीरीज रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी किया है। पीसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था।’

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments