नई दिल्लीः पाकिस्तान में बीते दिनों राजनीतिक उठापठक के बाद पाक एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों पर उतारू हो गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा के चक फकीरा क्षेत्र में सुरंग मिलने के बाद अब शनिवार शाम करीब 7.25 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई. आनन-फानन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी. जवानों ने करीब छह राउंड फायरिंग की. इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया. बीएसएफ के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह
मारे गए थे जैश-ए-मोहम्मद के दो आंतकी
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे. जांच में पता चला कि उन्हें एक मिनी ट्रक ने सांबा के सोपोवाल इलाके से उठाया था और वहीं से घुसपैठ की थी. इसके बाद बीएसएफ ने उस इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था. सांबा सेक्टर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक सुरंग मिली.