Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमHOT BOXऑस्कर ने Will Smith पर लगाया 10 साल का बैन, थप्पड़ कांड...

ऑस्कर ने Will Smith पर लगाया 10 साल का बैन, थप्पड़ कांड के बाद एकेडमी का फैसला

स्टोरी हाइलाइट्स

ऑस्कर ने Will Smith पर लगाया 10 साल का बैन

क्रिस राक को स्मिथ ने मारा था थप्पड़ 

नई दिल्लीः 2022 का ऑस्कर इस बार कई मायनो में काफी चर्चा में रहा. हॉलीवुड एक्टर Will Smith को अपने करियर का पहला ऑस्कर मिला वहीं समारोह में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. जिसके बाद अब स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे. एकेडमी ने उन पर बान लगा दिया है.

Will Smith  को लेकर ऑस्कर एकेडमी का फैसला

हॉलीवुड फिल्म अकादमी ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि उसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ऑस्कर के मंच पर प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद Will Smith को ऑस्कर समेत अपने किसी भी कार्यक्रम से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष डेविड रुबिन और मुख्य कार्यकारी डॉन हडसन ने बयान में कहा, 94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने के लिए था, जिन्होंने पिछले साल अविश्वसनीय काम किया. लेकिन इस दौरान विल स्मिथ द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन पर पानी फेर दिया.

थप्पड़ कांड: विल स्मिथ ने अकादमी से दिया इस्तीफा, बोले- हर परिणाम स्वीकार - will  smith slap oscars cris rock resign academy tmov - AajTak

Will Smith ने राक को इसलिए मारा था थप्पड़

दरअसल, क्रिस राक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. क्रिस ने जेडा के गंजेपन को फिल्म G.I. Jane से जोड़ते हुए जोक मारा था. यह बात जेडा और विल स्मिथ को पसंद नहीं आई थी. ऐसे में विल स्मिथ ने बीच शो में स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया.

नेटफिल्क्स ने रोकी Will Smith की फिल्म

इस विवाद के बाद से Will Smith काफी चर्चा में रहें. इस दौरान उनकी आलोचना भी हुई. इस बीच विल स्मिथ की अगली फिल्म फास्ट एंड लूज (Fast and Loose) के रुकने की भी खबर आ रही है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की है. खबरों के अनुसार नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की फिल्म फास्ट एंड लूज पर काम रोक दिया है.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments