Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमजुर्मBudget 2022: बजट पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने इसे...

Budget 2022: बजट पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने इसे बताया जीरो तो पीएम ने अपने भाषण में दिया ये जवाब

स्टोरी हाइलाइट्स

Budget पर प्रधानमंत्री ने देश को किया संबोधित

विकास का विश्वास यह बजट पीएम

विपक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः Budget 2022:संसद में आज पेश हुए आम बजट (Budget 2022) केंद्र सरकार ने कई बड़े एलान और दावें किए है. जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहें है. सत्ता पक्ष इसे विकास का विश्वास कहा है. तो वहीं कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता इसे आम आदमी के उम्मीदों के ठगने का बजट बताया है. इसी कड़ी में संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट (Budget 2022) पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए इस बजट की खास बाते जनता को बताई.

Budget 2022 पर पीएम का संबोधन

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ये बजट (Budget 2022) 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.

Budget 2022 में नेचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहन

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. राजनीतिक विशेषज्ञ बजट के बाद पीएम के इस संबोधन को विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया पर कथित तौर पर पलटवार भी कह रहें है.

Ukraine dispute: अमेरिका ने शुरू किया परमाणु युद्धाभ्यास, व्हाइट हाउस ने रूस को चेतावनी देते हुए जारी कर दिया ये बड़ा बयान

Budget पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे Budget को बताया निराशजनक

वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा  कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है.

राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे इस बजट को  जीरो बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसान, युवा, लघु एंव सुक्ष्म उधोग, मध्यम एवं निम्न वर्ग के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.

कांग्रेस नेता कमलनाथ

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है.बजट में बेरोज़गारी, कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है। बजट में है क्या? आम नागरिक को बजट में कौनसी राहत दी गई है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा.

सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को कोरोना काल के बाद एक ऐसा बजट पेश करना चाहिए था, जहां मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाय की मदद के लिए संसाधन और पैसा उपलब्ध कराती। इस बजट के द्वारा महंगाई और बेरोज़गारी को कम करने के लिए ठोस कदम नहीं दिए गए हैं.

RCB से जुड़ने पर हैरान हो गए थे Virat Kohli , शेयर किया 2008 का वो किस्सा

राकेश टिकैत ने Budget पर दी ये प्रतिक्रिया

इसके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी. अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम क़ीमत में फसलों को ख़रीदकर MSP में महंगे क़ीमत में बेचती है.

ये भी पढ़े…

Union Budget 2022 : किसान, युवा, टैक्स, रोजगार और डिजिटल करेंसी को लेकर वित्त मंत्री ने किए बड़े एलान, जानिए बजट के प्रमुख एलान

बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, ननद के साथ जबरदस्ती करा दी शादी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments