Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमHOT BOXचचेरी बहन ने ही लगाया था ही Jitendra पर यौन शोषण का...

चचेरी बहन ने ही लगाया था ही Jitendra पर यौन शोषण का आरोप, ये गंभीर विवाद भी रहें अभिनेता के नाम

स्टोरी हाइलाइट्स

अभिनेता Jitendra का जन्मदिन आज

विवदों से रहा गहरा नाता

नई दिल्लीः  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Jitendra का आज जन्मदिन है. Jitendra ने अपने काम से लोहा मनवाया.लेकिन शायद यह बात बहुत कम ही लोगों को पता है कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला. लेकिन एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ जितेंद्र का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. जितेंद्र पर एक गंभीर आरोप ऐसा भी लगा. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जितेंद्र पर उनकी चचेरी बहन ने ही उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

बहन ने लगाया था Jitendra पर यौन शोषण का आरोप

75 साल की उम्र में Jitendra पर उनकी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस आरोप के बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जितेंद्र की चचेरी बहन ने मी टू कैंपेन के तहत ये आरोप लगाया था और इश दौरान उन्होंने जितेंद्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी. Jitendra की बहन का कहना था कि यह मामला उस समय का है जब वह मात्र 18 वर्ष की थीं और जितेंद्र 28 वर्ष के थे. जितेंद्र ने उन्हें खुद टिकट बुक कर शूटिंग देखने के लिए शिमला बुलाया था और शराब के नशे में उनका यौन शोषण किया. हालांकि इस मामले में जितेंद्र के वकील ने कहा था कि यह केवल अभिनेता की छवि खराब करने के लिए रची गई साजिश है. इस मामले में कोर्ट ने भी जितेंद्र के पक्ष में फैसला सुनाया था.

धर्मेंद्र ने रूकवा दी थी हेमा मालिनी संग Jitendra की शादी

सब जानते है कि Jitendra की शादी शोभा से हुई. जो एयर होस्टेस भी रही थी. लेकिन शादी के पहले जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी से जुड़़ा. जितेंद्र और शोभा कपूर का अफेयर लंबे समय से चल रहा था, लेकिन इस बीच खबरें चलीं कि जितेंद्र हेमा मालिनी को दिल दे बैठे हैं. दोनों ने शादी का फैसला भी किया. लेकिन धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी को पसंद करते थे और वह उनसे शादी करना चाहते थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने ही जितेंद्र और हेमा की शादी रुकवाई थी. बाद में हेमा ने अपनी बायोग्राफी में इस बात से पर्दा उठाया कि जितेंद्र से शादी की बात पर वह बाद में पीछे हट गई थीं, जिसके बाद जितेंद्र और शोभा ने शादी रचाई.

पिता बनने के बाद श्रीदेवी से जुड़ा नाम Jitendra का नाम

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से भी Jitendra का नाम जुड़ चुका है. कहा जाता है कि  है कि इस अफेयर की भनक जब शोभा को लगी तो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने इस रिश्ते को लेकर जितेंद्र को चेतावनी भी दी थी. बताया जाता है कि यह कहानी उस समय की है जब जितेंद्र दो बच्चों के पिता थे. विवाद बढ़ने के बाद श्रीदेवी ने एलान किया कि वह अब जितेंद्र के साथ पर्दे पर दिखाई नहीं देंगी. जितेंद्र की बेटी और बालाजी फिल्म्स की प्रमुख एकता कपूर ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके स्कूल के समय में उनकी एक फ्रेंड ने उनसे कहा था कि उनके पिता का अफेयर श्रीदेवी से है. इस पर एकता ने कहा था, हां लेकिन तुम्हारे पिता तो केवल श्रीदेवी के सपने देख सकते हैं.

ये भी पढ़े…

विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह

NEET UG की परिक्षा 17 जुलाई को, पहली बार देश से बाहर इन 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र, शेड्यूल, जारी

Kangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को लोकल अवॉर्ड बता लोगों से की बॉयकाट की अपील, जानिए वजह

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments