स्टोरी हाइलाइट्स
अभिनेता Jitendra का जन्मदिन आज
विवदों से रहा गहरा नाता
नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Jitendra का आज जन्मदिन है. Jitendra ने अपने काम से लोहा मनवाया.लेकिन शायद यह बात बहुत कम ही लोगों को पता है कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला. लेकिन एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ जितेंद्र का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. जितेंद्र पर एक गंभीर आरोप ऐसा भी लगा. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जितेंद्र पर उनकी चचेरी बहन ने ही उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था.