घर में जब किसी शख्स की मौत हो जाए तो अमूमन घर में मातम ही छाया रहता है। अगर शव घर में रखा हो तो फिर सिवाय आंसुओं के घर में और कुछ नजर नहीं आता है। लेकिन अमेरिका (America News) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक पिता की अर्थी के ठीक सामने उसकी बेटी ग्लैमरस अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है। तस्वीरें वायरल होने के बाद अब महिला को ट्रोल का समना करना पड़ रहा है।
पिता की अर्थी पर बेटी का पोज
सोशल मीडिया साइट रेडिट पर इन दिनों एक महिला की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में महिला अमेरिका (America) की रहने वाली है। महिला अपने पिता की अर्थी के पास खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रही है। इन तस्वीरों में महिला के पीछे एक लाश ताबूत में रखी नजर आ रही है।
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लाश किसी और की नहीं बल्कि महिला के पिता की है। महिला ने पिता के अंतिम संस्कार में ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट कराया है। महिला एक मिनी ड्रेस में पिता के ताबूत के ठीक बगल में पोज दे रही है।
अब होने लगी ट्रोल- (America News)
महिला ने अपनी पिता की अर्थी के साथ वाली ग्लैमरल लुक में खिंचवाई तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद यूजर महिला को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने महिला के व्यवहार को बेहद ही अनुचित और असभ्य बताया तो एक अन्य यूजर ने कहा कि किसी की मौत पर ऐसी हरकत शोभा नहीं देती, शर्मनाक।
गौरतलब है कि किसी के मातम में फोटोशूट या कोई ऐसा काम करना जिससे मृतक के परिवार को कोई दुख पहुंचे ये इसांनियत को शर्मसार करने वाला है। वो भी जब खुद की बेटी पिता की अर्थी पर ऐसी हरकत करे तो ये समाज के लिए शर्मसार करने वाली ख़बर है।