सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) गुरूवार को बनारस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “महंगाई पर बात करने के लिए सरकार के पास हिम्मत नहीं है। प्रदेश में घोटाले हो रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। मगर कोई बोलने को तैयार नहीं है। कैग की रिपोर्ट आई है, कैग की रिपोर्ट पर बीजेपी ने यूपीए सरकार को घेरा था। अब कहेंगे कि कैग की रिपोर्ट गलत है। अगर ये महाराष्ट्र या राजस्थान की रिपोर्ट होती तो अब तक बीजेपी बाजा बजाने लगती। सच का सामना करने के लिए बीजेपी के पास हिम्मत नहीं है”।
‘बेटी को भाजपा से बचाओ.. पढ़ाओ नहीं: Om Prakash Rajbhar
बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘बेटी बचाओ के भाजपा से बचाइए… पढ़ाओ नहीं’। इस दौरान नारायण राणे के सवाल पर राजभर ने एक श्लोक सुनाते हुए कहा कि जैसा मंत्री करेंगे वैसा पाएंगे।
सिर्फ वोट के लिए काम करती है बीजेपी
राजभर ने आगे कहा कि ‘बीजेपी केवल वोट के लिए काम करती है। वो नारे लेकर वोट लेने की बात करते हैं। वो बेचने की बात करते हैं। चाय बेचते-बेचते पूरे देश को बेच दिया। आज चाहे नौजवान का सवाल हो, पत्रकार का सवाल हो, नेता का सवाल हो, या आम आदमी का सवाल हो बीजेपी को सिर्फ वोट से मतलब है’।
‘जातिगत जनगणना जरूरी है’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजभर ने जातिगत जनगणना को जरूरी बताया। उन्होंने कहा “ समाजवादी पार्टी भी चाहती है जनगणना हो, बसपा भी चाहती है और ओम प्रकाश भी चाहते हैं पूरे देश के नेता चाहते हैं। लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि जातिगत जनगणना हो। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी तब तक पता नहीं चलेगा पिछड़ी जातियों के विकास के लिए क्या कर रही है। सरकार के खिलाफ बोलने को लेकर जब राजभर से सवाल किया गया तो राजभर ने कहा कि, जो डर गया वो मर गया। सच कहता हूं, सच कहने की हिम्मत है। गिरफ्तार करे सरकार। हम तो 24 घंटे तैयार रहते हैं एक पैर जेल में एक पैर रेल में।
‘BJP को राष्ट्र से प्रेम नहीं’
कल्याण सिंह के पार्थिव शव पर तिरंगे के उपर भाजपा (BJP) का झंडा रखने पर राजभार ने कहा कि “अगर पार्टी के झंडे में लपेटना था तो उनको अंदर लपेट देते। उसके बाद उपर से आप तिरंगे का सम्मान करते। लेकिन आपने तिरंगे पर अपना झंडा लपेट दिया तो स्वभाविक है लोग आपत्ति तो करेंगे”। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रवाद की बात तो करती है मगर मानती नहीं है।
‘जबरन रिटायरमेंट वाले अधिकारी हमारे साथ आएं’
IPS-IAS अधिकारियों के जबरन रिटायरमेंट पर उन्होंने ने कहा कि “ऐसे अधिकारियों का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी स्वागत करती है। जितने भी ईमानदार अफसरों पर सरकार अंकुश लगा रही है। वो सब हमारे साथ आएं। 403 सीटें हैं सब मिलकर लडेंगें”।
वहीं पुरानी पेंशन बहाली के सवाल पर राजभर ने कहा कि पहले पत्रकारों के लिए पत्रकार आयोग बनाएंगे। दुर्घटना बीमा देंगे। हमारी सरकार आने पर हम दो काम करेंगे या तो नेताओं की पेंशन बंद कर देंगे या पुरानी पेंशन चालू।