स्टोरी हाइलाइट्स
Omicron को लेकर नई स्टडी का दावा
शरीर के अंगो को कर रहा डैमेज
नई दिल्लीः विश्वभर में कोरोना के Omicron वैरिएंट को लेकर हालात बेकाबू है. हालांकि Omicron को दुनियाभर में हल्के संक्रमण वाला वैरिएंट बताकर नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच इस वैरिएंट को लेकर एक चौकाने वाले खुलासा हुआ है. जर्मनी के विशेषज्ञ ने इस पर चिंता जाहिर की है. यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी के मुताबिक कोरोना का इंफेक्शन अपना असर छोड़ जाता है, भले ही इसके लक्षण मरीजों में ना दिखते हों. स्टडी का ये दावा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे Omicron में अब तक हल्के संक्रमण के मामले ही सामने आ रहे हैं.
शरीर के इन अंगों को कर रहा है डैमेज Omicron
इस स्टडी का दावा है कि, Omicron का हल्का संक्रमण भी शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, ‘लंग्स फंक्शन टेस्ट में फेफड़े का वॉल्यूम 3% प्रतिशत घट गया और सांस से जुड़ी दिक्कतें भी देखी गईं. साथ ही, हार्ट की प्रेशर पावर में 1-2 प्रतिशत तक की कमी देखी गई. इसके अलावा खून में प्रोटीन का लेवल 41% तक बढ़ मिला जो कि हार्ट पर पड़ने वाले तनाव के बारे में बताता है.
Omicron के लिए ये शोध अहम
इस स्टडी के लिए शोधकर्ता ने SARS-CoV-2 इंफेक्शन के हल्के लक्षण वाले 45-74 साल के कुल 443 लोगों पर रिसर्च किया. बड़े पैमाने पर जांच की गई. जिनमें संक्रमितों में हल्के या लक्षण ना होने की जानकारी दी गई. शोध के रिजल्ट के अनुसार इनमें मीडियम टर्म ऑर्गेन डैमेज देखा गया. जिसकी चर्चा पहले की गई है.
इसके अलावा शोधकर्ताओं को दो से तीन गुना ज्यादा बार पैरों की नसों में खून के थक्के बननेे (लेग वीन थ्रोम्बोसिस) बनने के संकेत भी मिले है. साथ ही किडनी की फंक्शन में गिरावट दर्ज की गई.
Omicron की तेज रफ्तार को लेकर को लेकर WHO का बड़ा खुलासा, बताई ये वजह
स्टडी सेंटर का दावा
स्टडी सेंटर के डायरेक्टर राफेल ट्वेरेनबोल्ड ने इस शोध को लेकर कहा, ‘यह जानकारी काफी अहम है. खासतौर से Omicron के मामले में, जो हल्के लक्षणों वाला संक्रमण से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. कोरोना के पिछले वैरिएंट्स इंसान के फेफड़ों पर वायरस का ज्यादा प्रभाव पड़ता था. लेकिन Omicron वैरिएंट अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम में रेप्लीकेट होता है, जिससे फेफड़ों को कम नुकसान हो सकता है. यहां सांस में तकलीफ और स्वाद, गंध की पहचाने की क्षमता खोने जैसे लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं. जिससे इस संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह साफ है.
ये भी पढ़े….
Dhoni Vs Gambhir: KKR ने पोस्ट से मचा वबाल, ट्विटर पर भिड़े धोनी और गंभीर के फैन्स
Urfi Javed का ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, फैंस बोलें लगा दी आग