Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशNusrat Jahan: TMC सांसद नुसरत जहां बनी मां, बच्चे को लेकर फैंस...

Nusrat Jahan: TMC सांसद नुसरत जहां बनी मां, बच्चे को लेकर फैंस पूछ रहे सवाल

स्टोरी हाईलाइट्स
Nusrat Jahan ने दिया बेटे को जन्म
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाई
2019 में निखिल और नुसरत की हुई थी शादी

हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली टीएमसी (TMC) सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के घर नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है।  नुसरत जहां ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। चर्चा ये भी है कि एक्टर यश दासगुप्ता उन्हें अस्पताल लेकर आए थे।  नुसरत के मां बनने पर सोशल मीडिया पर फैंस बधाई दे रहे हैं, तो कई लोग बच्चे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

 सिंगल मदर हैं Nusrat Jahan जहां ?

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के मां बनने के बाद हर कोई उनके बच्चे को लेकर एक ही सवाल का जबाव चाहता है कि क्या पति निखिल जैन से अलग हो चुकी नुसरत जहां सिंगल मदर हैं ? दरअसल, नुसरत जहां ने शादी के कुछ दिन बाद अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ लिया था। निखिल (Nikhil Das Gupta) ने नुसरत की प्रेग्नेंसी न होने का खुलासा किया था।  इस बीच नुसरत जहां के बंगाली एक्टर यश दास गुप्ता संग अफेयर होने की खबरें भी तेज हैं।  निखिल ने अपने बयान में इशारों इशारों में यश दास गुप्ता को उनकी शादी टूटने का जिम्मेदार बताया था।

Nusrat Jahan की प्रेग्नेंसी को लेकर हुआ था विवाद

एक्ट्रेस नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर खूब विवाद देखने को मिला था।  नुसरत के पूर्व पति निखिल जैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि “यह बच्चा उनका नहीं है।  निखिल जैन ने नुसरत पर आरोप लगाते हुए कहा था, “शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत का रवैया पूरी तरह बदल गया। ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के बाद से हुआ।  मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी”।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: जयलिलता के जीवन पर आधारित ‘थलाइवी’ 10 सितंबर को होगी रिलीज

बता दें कि नुसरत जहां ने जून 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी।  इस डेस्टिनेशन वेडिंग की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं।  शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे।  हालांकि, पिछले साल से नुसरत का नाम बंगाली अभिनेता और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है।  लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments