Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यएसआईटी नहीं अब एनआईए करेगी जांच, पाकिस्तान के 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन से जुड़े...

एसआईटी नहीं अब एनआईए करेगी जांच, पाकिस्तान के ‘दावत-ए-इस्लामी’ संगठन से जुड़े आरोपियों के तार

नई दिल्लीः राजस्थान के उदयपुर में हुए जघन्य हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव का मौहाल है, शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं पूरे राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है. बीते दिन हुए घटना के बाद पक्ष-विपक्ष समेत सभी नेताओं ने इस घटना की निंदा की. वहीं गृह मंत्रालय ने अब इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. क्योंकि शुरआती जांच में दोनों आरोपियों के तार पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़ रहे है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी. 

गृह मंत्रालय का आदेश

गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हत्याकांड की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इस हत्याकांड में किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी.
अंतिम संस्कार को लेकर परिजन और पुलिस में विवाद
खबरों के अनुसार कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस और परिजनों में विवाद भी हुआ. पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और क्षेत्र को लोग अशोक नगर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस हुई और अंत में पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी.
घटना पर हो रही खूब राजनीति
उदयपुर की इस जघन्य घटना को लेकर राजनीतिक मौहाल भी गर्म है. बीते दिन इस घटना की कड़ी निंदा करने वाले  एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर डाली . उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राजस्थान सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस ज्यादा सतर्क होती तो ऐसा नहीं होता. कट्टरता फैल रही है. नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए केवल निलंबन पर्याप्त नहीं था.

उदयपुर हत्याकांड साधारण घटना नहींः सीएम गहलोत

गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पुलिस के साथ बैठक से पहले सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, यह कोई साधारण घटना नहीं है. हम इस हत्याकांड की साजिश और इसके जुड़े लिंक को गंभीरता से जांच करवाएंगे. मैं बैठक के लिए जा रहा हूं. बैठक में क्या निर्णय लिया गया, ये आपको बताऊंगा.

ये भी पढ़े…

पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन, एसआईटी करेगी जांच

सास को हुआ 16 साल छोटे दामाद से प्यार, साथ नहीं रह सके तो दोनों ने कर ली आत्महत्या

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments