नई दिल्लीः राजस्थान के उदयपुर में हुए जघन्य हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव का मौहाल है, शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं पूरे राज्य में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है. बीते दिन हुए घटना के बाद पक्ष-विपक्ष समेत सभी नेताओं ने इस घटना की निंदा की. वहीं गृह मंत्रालय ने अब इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. क्योंकि शुरआती जांच में दोनों आरोपियों के तार पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़ रहे है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी.
गृह मंत्रालय का आदेश
उदयपुर हत्याकांड साधारण घटना नहींः सीएम गहलोत
ये भी पढ़े…
पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन, एसआईटी करेगी जांच
सास को हुआ 16 साल छोटे दामाद से प्यार, साथ नहीं रह सके तो दोनों ने कर ली आत्महत्या