Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशअब यूक्रेन के इस खास हिस्सें में अपनी फौज को केंद्रित कर...

अब यूक्रेन के इस खास हिस्सें में अपनी फौज को केंद्रित कर रहा रूस, अमेरिका ने सयुक्त राष्ट्र से की अब ये मांग

स्टोरी हाइलाइट्स

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को अब 40 दिन

अब यूक्रेन के डोनाबास में अपनी फौज को केंद्रित कर रहा रूस

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय से रूस के निलंबन की मांग 

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को अब 40 दिन बीत चुके हैं. रूस ने अब यूक्रेन के डोनाबास में अपनी फौज को केंद्रित करना शुरू कर दिया है. खबरों के अनुसार रूस, रूस यहां पर लगातार हमले कर रहा है, जिससे यहा भारी नुकसान हुआ है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने शीर्ष मानवाधिकार निकाय से रूस के निलंबन की मांग की है.

निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा तक की 25 फीसदी सीटें गरीबों के लिए होंगी आरक्षित, जानिए कौन होगा पात्र

यूक्रेन की सड़कों पर आम नागरिकों के शव

यूक्रेन पर रूस द्वारा जारी हमले को लेकर रूस को वैश्विक स्तर पर निंदा की जा रही है. कीव के बाहरी इलाके से रूसी सैनिकों के हटने के बाद वहां सड़कों पर शव बिखरे पड़े मिल रहे हैं. खबरों के अनुसार ये शव आम नागरिकों के है. सड़को पर बिखरें पड़े शवों और जल्दबाजी में खोदी गई कब्रों में शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद क्रेमलिन के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की मांग की गई. इसमें रूस से ईंधन आयात में कटौती की मांग भी शामिल है.
यूरोपीय नेताओं और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने इस नरंसहार बताकर इसकी निंदा की है. इनमें से कुछ ने इसे  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधों के मुकदमे का सामना करना चाहिए.

 

Ukraine Russia War Live Updates Vladimir Putin Volodymyr Zelensky Nato joe Biden News In Hindi

(यूक्रेन में सामूहिक कब्रगाह की सैटेलाइट तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया)

मानवाधिकार परिषद से रूस के निलंबिन की मांग

इसी कड़ी में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय से रूस का निलंबन मांगा. अमेरिकी राजदूत ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बुका शहर में आम लोगों के खिलाफ हिंसा के बारे में सप्ताहांत आई खबर के मद्देनजर मानवाधिकार परिषद में रूस से उसकी सीट छीनने मांग की. आम लोगों के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आने के बाद रूस के प्रति काफी आक्रोश जताया जा रहा है और उसकी निंदा की जा रही है.

पिता बेचते हैं सब्जी, बेटी मुमताज खेल रही वूमेन हॉकी वर्ल्ड कप, परिवार ने कहा दंगल से पुरानी है हमारी कहानी

रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध बढ़ा की ओर ब्रिटेन

यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों की सड़कों पर कथित तौर पर नागरिकों को मारे जाने की खबरें सामने आने के बाद ब्रिटेन सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन के खिलाफ प्रतिबंधों को ‘‘बढ़ाने’’ पर काम कर रहा है. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा और पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ से मिलने के लिए पोलैंड रवाना हो गई हैं. यह घटनाक्रम इस सप्ताह के अंत में नाटो और जी7 देशों के बीच बातचीत से पहले आया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘इरपिन और बुका में निर्दोष नागरिकों के खिलाफ रूस के घृणित हमले इसके सबूत हैं कि पुतिन और उनकी सेना यूक्रेन में युद्ध अपराध कर रही है.’’

ये भी पढ़े…

विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments