Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशवेज और नॉनवेज नहीं बल्कि JNU में मारपीट का ये है असली...

वेज और नॉनवेज नहीं बल्कि JNU में मारपीट का ये है असली मुद्दा, जानिए क्यों हुआ विवाद

स्टोरा हाइलाइट्स

वेज-नानवेज खाने को लेकर JNU में हुआ मारपीट

रामनवमी का हदन और इफ्तार पार्टी का एक साथ था आयोजन

नई दिल्लीः अभी ज्य़ादा दिन नहीं बीते जब दिल्ली में नदरात्र के मौके पर 9 दिन मीट शॉप को बंद करने के लिए आदेश जारी किया गया था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस (JNU) में वेज और नानवेज खाने को लेकर मारपीट हो गयी. JNU के कावेरी हॉस्टल में शाम पांच बजे के करीब नॉन-वेज खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो थोड़ी देर में ही मारपीट में बदल गया.  जिसके बाद दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया. इस घटना करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार कावेरी हॉस्टल में विवाद वेज और नानवेज खाने को लेकर ही हुआ. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह विवाद मारपीट में अचानक से तब बदल गया जब वहा मौजूद अन्य हॉस्टल की लड़कियाें ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद यह विवाद मारपीट में तबदील हो गया.

JNU हॉस्टल में एक साथ चल रही था राम नवमी पूजा और इफ्तार पार्टी

JNU का कावेरी हॉस्टल जो कि लड़कों का हॉस्टल है. वहां रविवार को हिंदू छात्रों ने नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पूजा और हवन के लिए छात्रों को सूचना दी थी. जिसका समय साढ़े तीन बजे का था. वहीं, मुस्लिम छात्रों ने हॉस्टल में ही शाम को रोजा खोलने के लिए इफ्तार पार्टी की कॉल दी थी. जिसका आयोजन शाम पांच बजे के बाद होना था. कावेरी हॉस्टल कमेटी और छात्रों ने आपसी सहमति से हिंदू-मुस्लिम के आयोजन को एक साथ आयोजित करने का फैसला लिया था.
रामनवमी की पूजा के समय कावेरी हॉस्टल में अन्य हॉस्टल के छात्र भी आ गए. साढ़े चार के बाद रामनवमी की पूजा शुरू हुई. पूजा चल ही रही थी कि दूसरी ओर सामने इफ्तार पार्टी की तैयारी शुरू हो गई. इसमें नॉन-वेज भी रखा गया था.  हिंदू छात्रों ने नॉन -वेज रखने पर आपत्ति जताई औऱ कहा कि रामनवमी की पूजा चल रही है और नवरात्र का आखिरी दिन है, इसलिए हॉस्टल मैस के मैन्यू में नॉन-वेज को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.JNU कावेरी हॉस्टल के ही दोनों पक्षों के छात्रों में अभी नॉन -वेज हटाने पर बात हो रही थी कि अचानक पत्थराव शुरू हो गया. इतने में जेएनयू के अन्य हॉस्टल और कावेरी हॉस्टल के छात्र आपस में भीड़ गए और विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान एबीवीपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियों भी शेयर किया जिसमें एक औरेंज टी-शर्ट वाला छात्र सबसे पहले पत्थर फेंकता नजर आ रहा है.

JNU के बाहरी छात्रों ने किया पथराव

एबीवीपी जेएनयू इकाई छात्र व मीडिया संयोजक आदर्श झा के अनुसार कावेरी हॉस्टल के छात्रों का यह आपसी मामला था, जोकि बात से सुलझ जाता पर अचानक से पत्थराव हो गया। यह पत्थराव अन्य हॉस्टल की लड़कियों ने शुरू किया, जबकि उन्हें बुलाया नहीं गया था। एबीवीपी छात्रों को सिर, हाथ, पैर में चोट आयी हैं. जबकि दिव्यांग छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिये गए. वामपंथी छात्र संगठन नॉन-वेज को मुद्दा बनाकर पूजा रोकने की धमकी को अब भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

18+ को लगेगी बूस्टर डोज, तीसरी खुराक के लिए पंजीकरण समेत ये होंगे नियम

JNU में संडे को बनता है नॉन-वेज
वही आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, JNU एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यहां पर छात्र कहां खाएगा, इसका फैसला वो खुद करेंगे. एबीवीपी कैसे किसी छात्र को नॉन-वेज खाने से रोक सकती है. कावेरी हॉस्टल मैस में रविवार के चलते नॉन-वेज बन रहा था. छात्रों को चिकनइ और पनीर का विकल्प दिया जाता है. ऐसे में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मैस में जाकर पहले नॉन-वेज बनाने से रोका.

नॉन-वेज वाली बात बिल्कुल गलत

पूजा में नॉन-वेज लाने वाली बात बिल्कुल गलत है. एबीवीपी जानबुझकर छात्रों को उनके बनाए नियम से खाना खाने के लिए बाध्य कर रही है. अब जो छात्र व्रत करते हैं, वे क्या खाएंगे, यह उनका अपना फैसला है, लेकिन उनके लिए अन्य छात्रों को खाने के लिए रोकना गलत बात है. जब इस बात पर छात्रों ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी. इफ्तार पार्टी में लड़क और लड़कियां सभी शामिल हो सकते हैं. इसलिए वहां लड़कियों के आने से कोई दिक्कत नहीं थी. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर खाने में बंदिश क्यों लगाई जा रही हैं.

ये भी पढ़े…

राहुल गांधी पर मायावती ने किया पलटवार राहुल गांधी का दावा गलत, ये है असली सच

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा एलान, इनके नेतृत्व में बीजेपी में उतरेगी मैदान में

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments