Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमUncategorizedपाकिस्तान में राष्ट्रपति ने भंग की संसद, तीन माह में होंगे चुनाव

पाकिस्तान में राष्ट्रपति ने भंग की संसद, तीन माह में होंगे चुनाव

स्टोरी हाइलाइट्स

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारि‍ज

पाकिस्तान में राष्ट्रपति ने भंग की संसद

ऩई दिल्लीः पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया. नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया. जिसके बाद देश की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने संसद भंग की अपील पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है. और तीन महिने के अंदर पाकिस्तान में फिर से चुनाव होंगे.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन

पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि, मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करे. किसी भी विदेशी ताकत को ये तय करने का हक नहीं है. मैंने राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने के लिए लिखा है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं.

तीन गाड़ियों के बीच हुई Malaika Arora की गाड़ी की टक्कर, इस वजह से सुरक्षित बची मलाइका

संसद 25 अप्रैल तक स्थगित

सूरी ने आज सदन की जिम्मेदारी ऐसे वक्त संभाली जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. साथ ही संसद को भी 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

राजकुमार राव के साथ हुआ फ्रॉड, अभिनेता के पैन कार्ड पर लोन, रकम सुनकर चौंक जायेंगे आप

पाकिस्तान पहुंच सकते है नवाज शरीफ

पाकिस्तान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि, मुझे पीएमएल-एल के लोगों पर दया आती है. वह एक ऐसा परिवार है, जिसमें पिता कहता है कि वह पीएम बनना चाहता है, बेटा सीएम बनने की मांग करता है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. पाकिस्तान के लोग उनसे नफरत करते हैं. सियासी घटनाक्रम के बीच दावा किया जा रहा है कि नवाज शरीफ भी पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ईद-उल-फितर के बाद नवाज शरीफ लाहौर के बजाय इस्लामाबाद या पेशावर आएंगे. जहां से उन्हें एक बड़े जुलूस के साथ लाहौर लाया जाएगा.

ये भी पढ़े..

आमिक्रॉन की तुलना में कितना घातक है कोविड का नया म्यूटेंट XE, क्या कह रहें है विशेषज्ञ, जानिए

बाथरूम में मोबाइल छुपा कर बनाता था ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो,  ऐसे हुआ खुलासा 

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments