स्टोरी हाईलाइट्स
गडकरी का अपने ही नेताओं पर तंज
‘MLA इसलिए दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बने’
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली तलब
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बेबाक बयानों के खातिर चर्चा में रहते हैं। गडकरी तंज कसने में किसी पर नहीं चूकते। चाहे फिर वो खुद की पार्टी भाजपा ही क्यों न हो। ऐसा ही तंज उन्होंने राजस्थान के जयपुर में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कसा। गडकरी (Nitin Gadkari) ने तंज कसते हुए कहा कि ‘जो मुख्यमंत्री बनते हैं। वो इसलिए परेशान रहते हैं कि पता नहीं कब हटा दिया जाएं’। गडकरी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचलें बढ़ गईं हैं। क्योंकि बीते दिन ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को उनके पद से हटा दिया गया और भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।
MLA इसलिए दुखी, क्योंकि वे मंत्री नहीं बन पाए- Nitin Gadkari
भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी सोमवार को जयपुर (Jaipur Vidhan Sabha) विधानसभा में लोकतंत्र और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा ने किया था। इस दौरान गडकरी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ‘समस्या सबके साथ है। हर कोई दुखी है। विधायक इसलिए दुखी हैं क्योंकि वे मंत्री नहीं बन पाए। मंत्री बन गए तो इसलिए दुखी हैं कि अच्छा विभाग नहीं मिला और जिन मंत्रियों को अच्छा विभाग मिल गया, वे इसलिए दुखी हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं कि पता नहीं कब रहेंगे.. कब जाएंगे, कोई पता नहीं’।
Addressing Seminar on ‘Parliamentary System and People's Expectations’, Rajasthan Legislative Assembly, Jaipur https://t.co/3jYy0ghy4C
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 13, 2021