Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमHOT BOXNirmal Pathak Ki Ghar Wapsi ‘पंचायत’ से भी दो लेवल ऊपर है...

Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi ‘पंचायत’ से भी दो लेवल ऊपर है ये सीरीज, शुरू किया तो बिना खत्म किए नहीं रह पाओगे

निर्मल पाठक की घर वापसी

कलाकार   वैभव तत्ववादी , आकाश मखीजा , कुमार सौरभ , गरिमा विक्रांत सिंह , पंकज झा , तरुण कुमार और अलका अमीन

लेखक राहुल पांडे

निर्देशक राहुल पांडे और सतीश नायर

निर्माता नरेन कुमार और महेश कोराडे

ओटीटी: सोनी लिव

बिल्कुल अलग है Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi की कहानी

‘छोड़ के गईल आसान होला, रुक के बदलल मुश्किल’  ये संवाद उस सीरीज की है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इसी सप्ताह सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई ‘Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi’ गांव के जमीनी परिदृश्य के साथ-साथ वास्तविक मौहाल के साथ एक-एक ऐसी टिप्पणी है. जो न सिर्फ लोगो को दिल को छू रही है. बल्कि समाज के कड़वे सच की व्यथा पर सोचने को भी मजबूर कर रही है.

Shurti Sharma बनीं UPSC Topper, कुछ ऐसी है श्रुति शर्मा के संघर्ष की कहानी

Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi का इमोशनल टच है मजबूत पक्ष

सीरीज के पहले एपिसोड के शुरूआती मिनटों मे कहानी के किरदारों के परिचय तक ये थोड़ी स्लों लगती है, लेकिन धीरे-धीरे ये किरदारों को खुलने के बाद कहानी ऐसी रफ्तार पकड़ती है कि लोग आखरी एपिसोड तक बिना ब्रेक के ये सीरीज को खत्म करके ही रूक रहें है. इस सीरीज में इमोशनल टच इतना मजबूत है की लोग पंचायत जैसी वेब सीरीज की शोर को बीच में Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi की चर्चा करने को मजबूर हो रहे है. वैसे तो इस कहानी का हर किरदार अपने आप में बेहद अहम है. लेकिन जो किरदार इस सीरीज में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है. वो अलका अमीन की जो इसमें निर्मल पाठक की असली मां का किरदार निभा रही है.

अलका अमीन पड़ी सब पर भारी

कहानी में निर्मल के किरदार को आपको पहले कई कहानियों में देखा हुआ लग सकता है. लेकिन निर्मल की मां संतोषी (अलका अमीन) का किरदार बिलकुल नया सा है. जो पहले एपिसोड से लेकर अंत तक हर जगह लोगों को प्रभावित करती है. सीरीज का इमोशनल टच इन्ही मां बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुना गया है. जिसका हर दृश्य लोगों को प्रभावित औऱ भावुक करने को मजबूर कर रहा है.

निर्मल पाठक की घर वापसी

सभी किरदार है दमदार

वहीं अगर सीरीज के अन्य किरदारों के बारे में बात करे तो तीन प्रमुख किरदार और है, जिसमें पहला निर्मल के चचेरे भाई आतीश, दूसरा निर्मल के चाचा और तीसरा है विधायक जिनकी बेटी की शादी निर्मल के चचेरे भाई से हो रही है. हालांकि इन किरदारों के अलावा भी और कई अहम किरदार है जो कहानी की कड़ी को धीरे धीरे न सिर्फ आगे जोड़ते है. बल्कि अपने हर दृश्य में एक अलग छाप भी छोड़ जाते है.

Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi के बाद शुरू होती है असली कहानी

अगर नाम पर गौर करें तो ये सीरीज का वो हिस्सा है, जो पहले एपिसोड के महज कुछ मिनटों में ही बीत जाता है. लेकिन निर्मल पाठक के घर वापसी की असली कहानी नि‍र्मल के घर वापसी के बाद शुरू होती है. 24 साल बाद शहर से गांव पहुंचा निर्मल का अपनी मां से मिलने का वो दृश्य जिसमें वो अपनी मां को पहचान नहीं पाता औऱ जब उसकी मां ठेठ भोजपुरी में उसे अपने पास बुलाती है. तो निर्मल के चेहरे की खामोशी ये बहुत कुछ बंया करती है, जिसे देखकर सिर्फ महसूस किया जा सकता है. फिर धीरे-धीरे निर्मल औऱ उसकी मां की रिश्तों को लेकर कहानी ग्रामिण परिवेस के उन जवलंत मुद्दो पर तीखा सवाल करते हुए आगे बढ़ती है. जिन्हें शहरी परिवेश में कई जगह उसी तरीके से देखा जाता है.

निर्मल पाठक की घर वापसी

समाज का कड़वा सच

कहानी के एक दृश्य में समाज के कड़वे सच से आहत होकर निर्मल वापस शहर लौट जाना चाहता है. जिसकी वजह से उसके पिता अपना घर, परिवार छोड़कर उसे अपने साथ लेकर शहर चले जाता है जब उसकी उम्र बहुत छोटी होती है. और इसी दौरान निर्मल की मां उससे कहती है. ‘छोड़ के गईल आसान होला, रुक के बदलल मुश्किल’. जिसके बाद निर्मल रूक तो जाता है लेकिन आगे क्या होता है, और उसके घर लौटने की असली वजह क्या है इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी. और हम तो यहीं कहेंगे वक्त मिले तो देख लिजिए, औऱ अगर वक्त ना मिले तो वक्त निकालकर देख लिजिए. ग्रामिण परिवेश होने के बाद भी कहानी में एक अलग फ्लेवर देखने को मिलेगा,

निर्मल पाठक की घर वापसी

मां बेटा के रिस्ता है कहानी की यूएसपी

शायद इस लेख में मां बेटे के रिश्ते का जिक्र ज्यादा कर दिया हो. और ये लाजिमी भी है क्योंकि मां-बेटे के बीच इस प्लॉट को जितने अच्छे तरीके से परियो गया है, वह लोगों के दिलों दिमाग कई दिन तक छाई रहेगी हालांकि कहानी में इनके अलावा भी और बहुत कुछ जिसे आप भरपूर इंज्वाय करेंगे. और इसका क्रेडिट मिलेगा निर्मल के चाचा और उसके चेचरे भाई औऱ नेता जी को, औऱ अंत में बात में निर्मल पाठक की जिसने इस किरदार को निभाया नहीं बल्कि जिया है. जो आपको सीरीज देखने के दौरान महसूस होगा. तो फिर देऱ किस बात की, जाइए औऱ निर्मल पाठक की घर वापसी के कहानी को इन्जॉय करीए.

ये भी पढ़े…

Russia ने यूक्रेन को तबाह करने में लगाई पूरी ताकत, सिविरोदोनेस्क पर की मिसाइले की बारिश, बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका

IPL 2022 का चैंपियन बना गुजरात टाइटंस, टीम इंडिया को कप्तान के रूप में मिला एक और विकल्प

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments