नए नियम लागू होने के बाद कर्मचारियों को हफ्ते में केवल 4 दिन ही काम करना पड़ेगा
स्टोरी हाईलाइट्स
1 अक्टूबर से ड्यूटी में हो सकता है बदलाव
हफ्ते में 3 दिन हो सकती है छुट्टी
अक्टूबर में लागू हो सकता है लेबर कोड
नौकरीपेशा जुड़े लोगों के लिए अगले महीने बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। मोदी सरकार नौकरी करने वाले लोगों के लिए नए नियम लागू करने जा रही है। केंद्र सरकार (Modi Government) 1 अक्टूबर से लेबर कोड (New Wage Code) के नियमों को लागू करने पर विचार कर रही है। इससे नौकरी करने वाले लोगों को हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी का विकल्प मिल सकता है। यानि हफ्ते में 4 दिन ही काम करना पड़ेगा। क्या है लेबर कोड। आप भी जान लीजिए ताकि आप भी इसका फायदा उठा सकें।
हफ्ते में 3 दिन मिल सकती है छुट्टी- New Wage Code
मोदी सरकार लेबर कोड (Labour Code) के नियमों को लागू करने पर विचार कर रही है। अगर ये नियम लागू हो जाते हैं तो हफ्ते में 4 दिन ही दफ्तर जाना पड़ेगा। यानि 3 दिन छुट्टी मिल सकती है। हालांकि, इससे आपके एक दिन के काम के घंटे 9 से बढ़कर 12 घंटे हो सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों की अर्जित अवकाश (Earned Leave) यानि छुट्टियां 240 से बढ़कर 300 हो सकती हैं।
New Wage Code से वेतन घटेगा और PF बढ़ेगा!
लेबर कोड के लागू हो जाने से वेतन में कटौती देखने को मिल सकती है। नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। हालांकि, बेसिक सैलरी बढ़ने से PF और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा बढ़ जाएगा। क्योंकि इसमें जाने वाला पैसा बेसिक सैलरी के अनुपात में होता है। अगर ऐसा हो जाता है तो आपकी जेब में कमी आ सकती है लेकिन पीएफ में बढ़ोतरी हो सकती है।
लेबर कोड के लागू हो जाने के बाद नौकरी पेशे वालों को फायदे के साथ ही दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। हालांकि, लेबर यूनियन 12 घंटे नौकरी करने का विरोध कर रही हैं। कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है।