Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यहरियाणा, हिमाचल एवं पंजाबकेजरीवाल और कुमार विश्वास विवाद में आया नया मोढ़, चुनाव आयोग भी...

केजरीवाल और कुमार विश्वास विवाद में आया नया मोढ़, चुनाव आयोग भी आये निशाने पर

स्टोरी हाइलाइट्स

केजरीवाल और Kumar Vishwas विवाद

राजनीतिक दलो पूरी तरह हमलावर

चुनाव आयोग भी आये निशाने पर

नई दिल्लीः बीते दिनों मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहें कुमार विश्वास (Kumar Vishwas)  का आप के पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. Kumar Vishwas ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर एक साक्षात्कार बड़े आरोप लगाए थे. जिसको लेकर अब पंजाब की सियासत में मौहाल काफी गरम है. पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल इस विवाद को लेकर केजरीवाल पर जमकर हमलावर है. वहीं इसी मामले में अब पंजाब का चुनाव आयोग भी लोगों के निशाने पर आ गया है. पंजाब चुनाव आयोग ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की टिप्पणी को प्रसारित करने पर रोक लगा दिया था. जिसके बाद विवाद बढ़ता देख चुनाव आयोग ने गुरूवार को इस आदेश को रद्द कर दिया.

क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार

Kumar Vishwas के बयान पर बढ़ता ही जा रहा विवाद

लेकिन राजनीतिक दलों ने पंजाब चुनाव में केजरीवाल पर कुमार विश्वास की टिप्पणी को पूरी तरीके से भुनाने मे जुट गए है. गुरुवार को पंजाब में पीएम मोदी और राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. तो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने Kumar Vishwas के वीडियो की जांच करने के लिए पीएम मोदी को ट्वीट भी किया.

राघव चढ्ढा ने Kumar Vishwas पर किया पलटवार

हालांकि केजरीवाल की तरफ से कुमार विश्वास के बयान पर कोई प्रतिक्रीया अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने इस विवाद पर Kumar Vishwas पर पलटवार करते हुए सवाल कर पूछा कि अगर विश्वास के पास ऐसी कोई सूचना थी तो वे 2017 से आज तक क्यों चुप रहे. उन्हें चुनाव से एक दिन पहले ही इन बातों की याद क्यों आई?

पीएम ने केजरीवाल पर साधा था निशाना

बीते दिन पंजाब के अबोहर में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा. पीएम ने कि कभी उनके साथी रहे और मां सरस्वती की आराधना करने वाले शख्स ने इनके बारे में खुलासा किया है. दर्द जब बहुत ज्यादा होगा, तब यह खुलासा किया. अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं है कि मेरा पंजाब क्या है. मेरे पंजाब ने कितने गांव झेले हैं.

इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है. ऐसे इंसान ने जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है. ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं. सत्ता के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये लोग उसके लिए भी तैयार हैं.

Kumar Vishwas के वीडियो की हो जांच : पंजाब सीएम चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बीते दिन ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं माननीय नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे डा. कुमार विश्वास के वीडियो मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दें. इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.

कुमार विश्वास का आरोप

बता दें कि बुधवार को कुमार विश्वास ने अपने एक बयान में कहा कि,केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि तो मैं पंजाब का सीएम बनूंगा। मैंने अलगाववाद का जिक्र किया तो उन्होंने कहा था कि क्या हो गया. अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बन जाउंगा.

ये भी पढ़े…

Delhi के सीमापुरी इलाके में मिला संदिग्ध बैग, एनएसजी ने संभाला मोर्चा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments