Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमBreaking NewsCOVID19: के नए मामले बीते दिन से कम, लेकिन डरा रहें हैं...

COVID19: के नए मामले बीते दिन से कम, लेकिन डरा रहें हैं मौत समेत इन चीजों के आंकड़े

नई दिल्लीः देश में कोरोना COVID19 को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए है. बीते कई दिन से हर रोज 1.50 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे है. हालांकि बीते दिन के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी आई है. लेकिन कोरोना (COVID19) से होने वाली दैनिक मौतें औऱ सक्रिय मामलों की संख्या से या बात साफ जाहिर है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है.

भारत में Covid19 के आंकड़े

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए है. वहीं  बीते दिन 277 लोगों की इससे मौत हुई है. देश में covid19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,21,446 हो गई है. हालांकि बीते दिन कोरोना से 69,959 लोग ठीक भी हुए है. लेकिन जिस दर से देश में संक्रमण फैल रहा है. उसके मुकाबले ये रिकवरी रेट काफी कम है. 

Covid वैक्सीनेशन

वहीं अगर हम देश में वैक्सीनेशन की बात करे तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 1,52,89,70,294 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. साथ ही बीते दिन देश में प्रीकॉशन डोज़ की भी शुरूआत हो गई है. जहां पहले दिन कुल 9,84,676 डोज़ लगाई गईं. इनमें 5,19,604 डोज हेल्थकेयर वर्कर्स को, 2,01,205 डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स को और 2,63,867 डोज  60 साल से अधिक उम्र के लोगों लगाई गईं.

इन राज्यों में कोरोना बेकाबू

कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल,तमिलनाडु,कनार्टक में देखने को मिल रहें है. जहां महाराष्ट्र में  पिछले 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस दर्ज किए गए है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे 19,166 तोे तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज सामने आए हैं.  देशभर के COVID19 कुल मरीजों में 58.08% केस सिर्फ इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए है.

ये भी पढ़े…

खुलासाः Omicron का हल्का इंफेक्शन भी शरीर के इन अंगों को कर रहा है डैमेज, नई स्टडी का दावा

Makar Sankranti: मकर संक्राति से जुड़ी है महाभारत काल की ये पौराणिक कथा नहीं जानते होंगे आप!

 

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments