Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशNEET UG की परिक्षा 17 जुलाई को, पहली बार देश से बाहर...

NEET UG की परिक्षा 17 जुलाई को, पहली बार देश से बाहर इन 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र, शेड्यूल, जारी

स्टोरी हाइलाइट्स

NEET UG की परिक्षा 17 जुलाई को

NTA ने जारी किया शेड्यूल

ऩई दिल्लीः मेडिकल स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की NEET UG (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2022 के परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेडिकल स्नातक की यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी. जिसके लिए एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट ओपन कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार भारत से बाहर भी 14 शहरों में नीट 2022 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

NTA  ने NEET UG का शेड्यूल किया जारी

एनटीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, नीट यूजी 2022 के शेड्यूल की अधिसूचना जारी कर दी है. एनटीए वेबसाइट पर NEET UG 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 6 मई रात 11.50 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन पत्र और 7 मई रात 11.50 मिनट तक फीस जमा कर सकेंगे. फीस डेबिट, क्रेडिट, नेटबैकिंग, यूपीआई, पेटीएम के माध्यम से जमा की जा सकेगी.

ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 16 सौ रुपये,सामान्य वर्ग -ईडब्ल्यूएस और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के छात्रों को 15 सौ रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर के छात्रों के लिए यह फीस 900 रुपये रहेगी. वहीं, भारत से बाहर बनने वाले 14 शहरों के परीक्षा केंद्र के लिए यह फीस 85 सौ रुपये रहेगी.

विदेशों के इन 14 शहरों में बनेंगे NEET UG के परिक्षा केंद्र

नीट यूजी 2022 के लिए एनटीए देश के विभिन्न शहरों में कुल 543 परीक्षा केंद्र बनाएगा. वहीं भारत से बाहर यूएई, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, कतर, मलेशिया, कुबैत,नाइजीरिया, बहरीन,ओमान, सऊदी अरब,सिंगापुर में परीक्षा केंद्र बनेंगे.

जेईई मेन 2022 20 से 29 जून तक होगी

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन 2022 की तारीख में टकराव के चलते इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में परिवर्तन सामने आया है. जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो 21 अप्रैल से 4 मई तक होनी थी, अब वह 20 से 29 जून तक होगी. वहीं, जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई के बजाय अब जुलाई में होगी.

ये भी पढ़े…

Kangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को लोकल अवॉर्ड बता लोगों से की बॉयकाट की अपील, जानिए वजह

अब यूक्रेन के इस खास हिस्सें में अपनी फौज को केंद्रित कर रहा रूस, अमेरिका ने सयुक्त राष्ट्र से की अब ये मांग

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments