नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट Neeraj Chopra ने एक बार फिर इतिहात रच दिया है. शनिवार को फिनलैंड में चल रहे 2022 कुओर्टेन खेलों में नीरज स्वर्ण पदक जीता है. नीरज के लिए ये मुकाबला आसान नहीं था. बारिश के मौसम में Neeraj Chopra ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 86.69 मीटर का थ्रो किया. और अपने खाते में एक और गोल्ड मेडल जोड़़ लिया.
UP Board 10वीं का परिणाम घोषित, ये हैं इस बार के टॉपर्स
Neeraj Chopra पहले ही थ्रो से जीता गोल्ड
बारिश के मौसम होने के बादजूद नीरज चोपड़ा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उनके दूसरा थ्रो फाउल हो गया. भारतीय जेवलिन थ्रोवर Neeraj Chopra टूर्नामेंट में अपने पहले प्रयास में ही लक्ष्य पर पहुंच गए, हालांकि दूसरी कोशिश में उन्होंने फाउल किया, और अपने तीसरे प्रयास में एक खराब स्लिप कर दी, जिसके बाद उन्होंने शेष दो प्रयासों को छोड़ने का फैसला किया.
वहीं इस मुकाबले में त्रिनिदाद के केशोर्न वालकॉट ने 86.64 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता जबकि एंडरसन पीटर्स ने 84.75 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. भारत के संदीप चौधरी 60.35 मीटर के थ्रो के साथ स्टैंडिंग में आठवें स्थान पर थे.
पावो नूरमी ने Neeraj Chopra ने तोड़ा था अपना ओलंपिक रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही, नीरज ने फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में भाग लिया और 89.30 मीटर के थ्रो के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करते हुए रजत पदक जीता. इसके साथ ही नीरज ने अपने ओलंपिक में थ्रो किए रिकॉर्ड को भी तोड़ा. इसके बाद नीरज 30 जून को डायमंड लीग के स्टॉकहोम लेग में प्रतिभाग करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़े…
राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों के बीच मीटिंग खत्म, रक्षा मंत्री का बड़ा बयान आया सामने