Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमखेलNeeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, पावो नूरमी प्रतियोगिता अपने ही रिकॉर्ड...

Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, पावो नूरमी प्रतियोगिता अपने ही रिकॉर्ड तोड़ा

ऩई दिल्लीः भारतीय एथलीट और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra ने एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. Neeraj Chopra ने  पावो नूरमी खेलों में 89.03 मीटर भाला फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है. उन्होंने अपने ही 87.58 मीटर रिकार्ड को तोड़ा जो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान हासिल किया था.

टोक्यों ओलंपिक के बाद Neeraj Chopra का पहला टूर्नामेंंट

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा का यह पहला टूर्नामेंट था. हालांकि इस टूर्नामेंट में नीरज स्वर्ण पदक से चूक गए और उन्हें सिलवर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं फिनलैंड के ही ओलोविर हेलेंडर ने गोल्ड मेडल जीता. जिन्होंने 89.93 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा का इससे पहले नेशनल रिकार्ड 88.07 मीटर था, जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था. इसके बाद 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

क्या है पावो नूरमी प्रतियोगिता?

पावो नूरमी प्रतियोगिता गर्मियों में फिनलैंड की शीर्ष ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता है.जो साल 1957 से हर वर्ष आयोजित की जाती है. पावो नूरमी खेलों का नाम प्रसिद्ध फिनिश मध्य और लंबी दूरी के धावक के नाम पर रखा गया है. यह एक विश्व एथलेटिक्स कान्टिनेंटल टूर गोल्ड सीरीज इवेंट है, जो डायमंड लीग मीटिंग्स के बाहर सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है.

ये भी पढ़े…

IND VS SA: भारत ने जीता सीरीज का पहला मैच, 48 रनों से साउथ अफ्रीका को दी मात

10 लाख नौकरीः मोदी सरकार सबसे ज्यादा इन मंत्रालयों में देगी नौकरियां, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments