नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है. शनिवार को दिल्ली में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. जिसके बाद पार्टी ने कि NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ के नाम पर मुहर लगा दी. भाजपा मुख्यालय पर हुई पार्टी की संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के कई बड़े और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
जेपी नड्डा ने किया एलान
पार्टी के संसदीय बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ को किसान का बेटा और जनता का राज्यपाल संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है. जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है.
प्रधानमंत्री ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, खुशी है कि जगदीप धनखड़ (पश्चिम बंगाल के राज्यपाल) हमारे एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़े…
CM Yogi का सख्त निर्देश, कहीं तेज लाउडस्पीकर बजे तो दें मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत दे सूचना
सरकार का बड़ा फैसला, 18 से 59 साल के लोगों को कोविड की मुफ्त डोज, 15 जुलाई से चलेगा ये अभियान