Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशआर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला NCB का गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार,...

आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला NCB का गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में था फरार

स्टोरी हाईलाइट्स
NCB का गवाह गोसावी गिरफ्तार
आर्यन के साथ सेल्फी हुई थी वायरल
आर्यन की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

आर्यन खान ड्रग्स केस का मामला गहराता ही जा रहा है। मामले में हर रोज नए मोड सामने आ रहे हैं। आज मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका (Aryan Khan Bail) पर सुनवाई होनी है। लेकिन ठीक उससे पहले आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला NCB का गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस का कहना है कि गोसावी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि 2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद से फरार गोसावी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।

गिरफ्तारी से पहले जारी किया वीडियो

तीन साल पुराने एक धोखाधड़ी मामले में NCB के गवाह किरण गोसावी को बुधवार को पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले गोसावी ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने दावा किया कि, ‘प्रभाकर साइल झूठ बोल रहा है। मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी (प्रभाकर) और उनके भाइयों की सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए। मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है, प्रभाकर साइल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट और उसकी चैट से सब कुछ साफ हो जाएगा।’

Aryan Khan Bail पर आज होगी सुनवाई

आर्यन ड्रग्स मामले में आज मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ये सुनवाई दोपहर ढाई बजे के बाद आर्यन की जमानत याचिका पर होनी है।

आर्यन खान ड्रग मामले में उनके वकील मुकुल रोहतगी अपना पक्ष मंगलवार को ही रख चुके थे। बुधवार को अरबाज के वकील अमित देसाई और मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अपने पक्ष रखा। बाम्बे हाईकोर्ट में अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने अपनी दलील में कहा- गिरफ्तारी गैरकानूनी है। पहली रिमांड की अर्जी में साजिश की धारा नहीं थी, सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी हुई, तो साजिश की धारा क्यों लगाई ?

ये भी पढ़ें- Bollywood Actress: इन हसीनाओं पर मरते हैं लाखों लोग, बिकिनी अवतार देखकर रह जाएंगे दंग

बता दें कि आज 12 बजे किरण गोसवी को पुणे की शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे फारासखाना पुलिस स्टेशन में रखा गया है और पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता खुद उससे पूछताछ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments