Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशNational Film Awards: मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, कंगना...

National Film Awards: मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, कंगना चौथी बार बनी बेस्ट एक्ट्रेस

स्टोरी हाईलाइट्स
नेशनल फिल्म पुरस्कार का ऐलान
कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

आज राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का शानदार आगाज हुआ है। कोरोना वायरस के चलते इस सेरेमनी में देर हो गई। जिसके बाद आज विनर्स को नेशनल अवार्ड दिए गए। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में दिग्गज कलाकार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

इन्हें मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

नेशनल फिल्म पुरस्कार क लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं अभिनेता मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है।

बी प्राक को भी मिलेगा अवॉर्ड- (National Film Awards)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिलेगा। सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है। गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एन इंजीनियर ड्रीम’ ने  सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है।

फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है, जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है।

ये भी पढ़ें- Sudan News: सूडान में तख्तापलट, प्रधानमंत्री हाउस अरेस्ट, हिंसा की तस्वीरें आईं सामने

बता दें कि कोरोना की वजह से मार्च 2021 में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा। इससे पहले साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments