स्टोरी हाइलाइट्स
Nataional voter day आज
PM ने BJP कार्यकर्ताओं से किया संवाद
चुनाव आयोग ने जारी की थीम
नई दिल्लीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Nataional voter day) के मौके पर प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो ऐप पर संवाद किया. भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, इस समय देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर होने वाला समारोह भी अब हमने 23 जनवरी से शुरू किया है. आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Nataional voter day) है, मैं देश के सभी मतदाताओं को बहुत बधाई देता हूं. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से भी एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिज्जू शामिल हुए.
Chand Nawab: पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब का एक और लेटेस्ट क्लिप हुआ वायरल, देखे वीडियों
PM @narendramodi‘s interaction with Page Samiti members from Gujarat.https://t.co/0lmCm8OA6Z
— BJP (@BJP4India) January 25, 2022
Nataional voter day
प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में कहा, इस समय देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर होने वाला समारोह भी अब हमने 23 जनवरी से शुरू किया है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Nataional voter day) है, मैं देश के सभी मतदाताओं को बहुत बधाई देता हूं. भारत में चुनाव आयोग की स्थापना देश के गणतंत्र बनाने से एक दिन पहले हुई। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमारे संविधान निर्माता जानते थे कि जीवंत लोकतंत्र तभी संभव है जब निष्पक्ष चुनाव हो। 1950 से लेकर आज तक हमारे चुनाव आयोग ने अपनी सार्थकता को साबित किया है. किस समय कैसी सरकार चाहिए उसका निर्णय लिया है, ये आपके एक वोट से ही हुआ है। 25 जनवरी 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी इसलिए आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Nataional voter day) मनाया जाता है.
जिगरी दोस्त ने पत्नी पर की आपित्तिजनक टिप्पणी तो मारी दी गोली, जानिए पूरा मामला
दुनियाभर के लिए बेंचमार्क
भारत उन देशों में से एक है जहां चुनाव आयोग लोगों को नोटिस जारी कर सकता है, अधिकारियों को स्थानांतरित कर सकता है। हमारी चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया विभिन्न देशों के लिए एक बेंचमार्क की तरह है. भारत के संविधान ने उन्हें ऐसा अधिकार दिया है जो देश का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है एक-एक वोट की जो शक्ति है वो कितनी योजनाएं शुरू कराती है और महत्वपूर्ण निर्णय करवाती है और देश के हर मतदाता के लिए ये गर्व की बात है कि चुनाव के जरिए देश की जनता ने लगातार सरकारें बनाई हैं.
Nataional voter day पर मुख्य चुनाव आयुक्त बोले
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Nataional voter day) पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारत में चुनाव के इतिहास पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस को गर्व के साथ देश के प्रत्येक मतदाता को समर्पित करता है। इस वर्ष की थीम चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है. आज देश में 95.3 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 49 करोड़ पुरुष मतदाता और 46 करोड़ महिला मतदाता हैं। इनमें 1.92 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा
वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भारत निर्वाचन आयोग और हमारे विधि एवं न्याय मंत्रालय के बीच अच्छा तालमेल है। अगर ऐसा ही तालमेल बनाकर रखेंगे तो जो भी रिफॉर्म लाना है, वो लाया जा सकता है.