Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडNamaz Controversy: झारखंड के बाद UP विधानसभा में नमाज के लिए SP...

Namaz Controversy: झारखंड के बाद UP विधानसभा में नमाज के लिए SP विधायक ने मांगा कमरा

स्टोरी हाईलाइट्स
विधानसभा में नमाज वाले फैसले पर विवाद
अब UP में सपा विधायक ने की मांग
बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा की मांग

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए (Namaz Controversy) अलग से कमरा अलॉट करने पर छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है।  अब यूपी और बिहार में ऐसी ही मांग उठी है।  यूपी के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) ने मांग की है कि विधानसभा सदन के दौरान नमाज अता करने में दिक्कत होती है।  इसलिए विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किया जाए।  वहीं बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मांग की है कि बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति दी जाए।

(Namaz Controversy ) विधानसभा अध्यक्ष से की मांग

यूपी क कानपुर से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक इरफान सोंलकी ने विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से विधानसभा में नमाज पढ़ने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि  “इबादत भी जरूरी है और विधानसभा सत्र भी जरूरी है।  विधानसभा में प्रार्थना के लिए जगह बननी चाहिए।” सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम विधायकों को सत्र छोड़कर मस्जिदों में नमाज के लिए जाना पड़ता है। विधानसभा अध्यक्ष अगर चाहें तो एक छोटा सा कमरा इबादत के लिए बनवा दें।

‘Bihar विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाए’

झारखंड विधानसभा में नमाज वाले फैसले पर छिड़ा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है।  यूपी के बाद अब बिहार में विधानसभा के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की गई है।  बिहार के बीस्फी से BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने कहा कि बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाए।

BJP विधायक ने कहा कि संविधान सभी को बराबर हक देता है। अगर नमाज के लिए अलग से कमरा मिल रहा है तो हनुमान चालीसा के लिए क्यों नहीं।  साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाती है तो मंगलवार की छुट्टी भी घोषित की जाए।  इसके अलावा बीजेपी विधायक ने कहा कि जिन लोगों को भारत में डर लगता है वो अफगानिस्तान चले जाएं।

‘मुझे पीट लो लेकिन सदन चलने दो’

बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला है।  दरअसल, बीजेपी विधायक नमाज वाले फैसले को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं।  विधायक सदन के अंदर जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।  विरोध प्रदर्शन को लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने प्रदर्शनकारी विधायकों से कहा कि, ‘‘पद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर आप नाराज हैं तो मुझे पीट लें लेकिन कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न नहीं करें।  कृपया अपने-अपने स्थानों पर जाएं…मुझे बहुत तकलीफ पहुंची है’।

ये भी पढ़ें- RSS चीफ Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- हिंदू-मुस्लिम के पुरखे एक ही थे

क्यों हो रहा है नमाज पर विवाद ?

विधानसभा में नमाज पढ़ने वाले फैसले का कई राज्यों में विवाद हो रहा है।  दरअसल, पिछले हफ्ते झारखंड सचिवालय ने एक आदेश जारी किया था।  जिसमें झारखंड विधानसभा के अंदर नमाज अदा करने के लिए अलग से एक कमरा अलॉट कर दिया गया था।  जैसे ही ये आदेश लोगों तक पहुंचा इसका विरोध शुरू हो गया।  अब देश के कई राज्यों में फैसले का विरोध हो रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments