Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP में रहस्यमय बुखार का कहर, फिरोजाबाद में 32 बच्चों की मौत,...

UP में रहस्यमय बुखार का कहर, फिरोजाबाद में 32 बच्चों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

स्टोरी हाईलाइट्स
UP में बुखार का आतंक
CM योगी पहुंचे फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में 32 बच्चों की मौत

कोरोना का साया अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब यूपी में वायरल फीवर (Up Viral Fever) ने कहर मचाना शुरू कर दिया है।  यूपी के कई जिलों में जानलेवा बुखार की चपेट में आने से बच्चों की जानें जा रही हैं।  अकेले फिरोजबाद में 32 बच्चों की मौत हो चुकी है।  जिसको लेकर सीएम योगी ने फिरोजबाद का दौरा कर जांच के आदेश दिए हैं।

Up Viral Fever पर CM ने दिए जांच के आदेश

फिरोजाबाद (Firozabad) में बुखार से हुईं मौतों को लेकर सीएम योगी अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं।  सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फिरोजबाद पहुंचे थे।  इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले।  उन्होंने कई बीमार बच्चों को दुलारा और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।  इसके बाद अफसरों के साथ बैठक कर बदइंतजामियों को लेकर नाराजगी जाहिर की।  उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की।  उपचार करने वाले डॉ.एलके गुप्ता से दवाओं के बारे में जाना।

उन्होंने मेडिकल कालेज में निरिक्षण के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  उन्होंने कहा कि बुखार से 32 बच्चों और सात वयस्कों की मौत हुई है।  इसकी विस्तृत जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

पश्चिमी यूपी में बुखार का प्रकोप

यूपी में वायरल फीवर (Up Viral Fever) किसी एक जिले में नहीं है।  बल्कि कई जिलों में रहस्यमयी बुखार से बच्चे ना सिर्फ बीमार पड़ रहे हैं, बल्कि दम भी तोड़ रहे हैं।  ज्यादातर पश्चिमी जिलों में बुखार का प्रकोप ज्यादा है।  जिनमें आगरा, कासगंज, सहारनपुर, मथुरा, एटा, मैनपुरी, और फिरोजाबाद शामिल है।  वायरल फीवर से उत्तर प्रदेश में अब तक 45 बच्चों की मौत हो चुकी है।  सबसे ज्यादा खराब हालत फिरोजाबाद की है।

ये भी पढ़ें- जमीयत अध्यक्ष Maulana Madani का ‘तालिबानी’ बयान !, कहा- लड़कों के साथ न पढ़ें लड़कियां

बता दें कि पिछले एक हफ़्ते में वायरल फीवर ने 68 लोगों की जान ले ली है।  मरने वालों में 40 बच्चे भी हैं।  इस रहस्यमयी बुखार के लक्षणों में तेज़ बुखार आना, शरीर में पानी की कमी और तेज़ी से प्लेटलेट्स का गिरना शामिल है।  जबकि कुछ मामलों में डेंगू बुखार के जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments