Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रMumbai में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस, मॉडल औऱ...

Mumbai में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस, मॉडल औऱ अभिनेत्री गिरफ्तार

स्टोरी हाईलाइट्स
मॉडल और टीवी एक्टर गिरफ्तार
2 घंटे का 2 लाख रूपये था चार्ज
काम न मिलने से चलाती थी सेक्स रैकेट

 

शनिवार को मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच टीम ने एक हाईफ्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जुहू के एक होटल से मुंबई (Mumbai) की एक टॉप मॉडल और नामी टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि ईशा खान नाम की मॉडल होटल में सेक्स रैकेट चला रही है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने होटल पर रेड डाली थी। जिसमें टीवी एक्टर औऱ मॉडल को वहां से निकाला गया।

कस्टमर बनकर पहुंची Mumbai पुलिस

दरअसल, मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुंबई के जुहू इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस रैकेट में 32 साल की ईशा खान (Isha Khan) टीवी एक्टर्स और मॉडल्स को कस्टमर्स के पास भेजती थी। ऐसे में पुलिस ने एक योजना के तहत नकली कस्टमर को आरोपी मॉडल के पास भेजा था। जिसमें उनसे 4 लाख रुपये मागे गए। जिसमें 50 हजार रूपये ईशा खान को मिलने थे। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तीनों को जुहू के एक होटल में मिलने को कहा। गुरुवार रात जैसे ही ईशा खान, मॉडल व अभिनेत्री उस होटल के बाहर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad Rain: दिल्ली NCR में बारिश का कहर, गाजियाबाद में किचन में सैलाब, देखें तस्वीरें

2 घंटे का 2 लाख रपये था चार्ज

रिपोर्ट के अनुसार, ईशा खान मॉडल्स औऱ टीवी अभिनेत्री को ग्राहकों के पास भेजती थीं। जिसमें उनसे दो घंटे के दो लाख रुपये लिए जाते थे। जिसमें 50 हजार ईशा खान को मिलने थे। गिरफ्तारी के बाद मॉडल्स का कहना है कि कोरोना की वजह से जब से लॉकडाउन (Lockdown) लगा है तब से काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें अपना घर चलाने के लिए कहीं से पैसे कमाने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। उन्‍हें मुंबई में रहने के लिए पैसे की जरूरत थी। यही कारण है कि वह इस धंधे में आ गईं। फिलहाल मामले की जांच सांता क्रूज थाने की पुलिस कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments