Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, जनसंख्या बिल समेत इन...

UP विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, जनसंख्या बिल समेत इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

स्टोरी हाईलाइट्स
17 से 24 अगस्त तक चलेगा सत्र
विपक्ष सरकार पर रहेगा हमलावर
जनसंख्या बिल पेश कर सकती है सरकार

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UPAssembly) आज से शुरू रहा है। योगी सरकार (Government of Uttar Pradesh) के लिए यह सत्र बेहद खास रहने वाला है।  वहीं विपक्ष भी पूरी तैयारी से यूपी सरकार को घेरने के लिए एकजुट है।  कोविड मैनेजमेंट, आवारा पशु, महंगाई, पंचायत चुनाव, समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर रह सकता है।  वहीं सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि वह सदन में आने से पहले तैयारी करके आएं।

इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

यूपी विधानसभा का सत्र सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ-साथ विपक्ष के लिए भी काफी खास है।  इस बार सदन में (UPAssembly) कई मुद्दों को लेकर हंगामा होने के आसार हैं।  इस सत्र में विपक्ष कोविड प्रबंधन, पंचायत चुनाव के तौर तरीकों के साथ ही प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मसले, छुट्टा पशुओं की समस्या और कानून व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगा।

UPAssembly में पेश हो सकता है जनसंख्या बिल

इस मानसून सत्र (UPAssembly) में योगी सरकार द्वारा जनसंख्या बिल को पेश करने के कयास लगाए जा रहे हैं।  इसके लिए सभी तैयारियां मुक्क्मल कर ली गईं हैं।  सोमवार को यूपी लॉ कमीशन बोर्ड ने जनसंख्या बिल से जुड़ा मसौदा सीएम योगी को सौंप दिया।  मसौदा तैयार करने से पहले बोर्ड ने लोगों से सुझाव मांगे थे।  सुझावों में कई लोगों ने दो के स्थान पर अधिकतम तीन बच्चों के लिए कानून बनाए जाने का सुझाव दिया है।  जनसंख्या नियंत्रण के पक्ष में खड़े हुए लोगों ने कानून तोड़ने वालों को राशन न दिए जाने की सिफारिश की है।

BSP करेगी कृषि कानून का विरोध

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पूर्व सोमवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कहा कि पार्टी विधायक कृषि कानून को लेकर सरकार का विरोध करेंगे।  मायावती ने कहा कि ‘प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था व दलित उत्पीड़न के मामलों को भी जोर शोर से उठाया जाएगा।   प्रदेश में महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है’।  बसपा विधानसभा के सदन में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमलावर रह सकती है।

यह भी पढ़ें- Afghanistan में फंसे UP के लोग, कहा- परिवार रो रहा है हमें बचा लीजिए

बता दें कि अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इस लिहाज से यूपी सरकार कई लाभकारी योजनाओं का भी ऐलान कर सकती है। सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस रखेगी। विधानसभा का सत्र 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments