Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशडेनमार्क में गूंजा मोदी-मोदी, पीएम ने भारतीयों को किया संबोधित, कही ये...

डेनमार्क में गूंजा मोदी-मोदी, पीएम ने भारतीयों को किया संबोधित, कही ये बड़ी बात, जानिए

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी के यूरोप यात्रा के दूसरे दिन डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. मंगलवार को देर रात पीएम मोदी ने कोपेनहेगन में किंगडम ऑफ डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेट द्वितीय से मुलाकात की. जहां मार्ग्रेट द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही पीएम मोदी के लिए अमालियनबोर्ग पैलेस में एक आधिकारिक रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया.

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच देश में एक्सई वैरिएंट की पुष्टि, विशेषज्ञों ने कह दी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की महारानी को दी बधाई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी. बता दें कि 82 वर्षीय महारानी मार्ग्रेट द्वितीय 1972 से डेनमार्क की शासिका हैं. बागची ने ट्वीट किया, ‘‘डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेट द्वितीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके (महारानी के) शासनकाल की स्वर्ण जयंती पर उन्हें बधाई दी.’’

डेनमार्क की पीएम से कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इससे पहले मंगलवार को डेनमार्क पहुंचने से लेकर भारतीय समुदाय के कार्यक्रम तक प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ने पीएम मोदी का मोदी के साथ ही रहीं. इस दौरान पीएम मोदी ने बेला सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कि हमारा पहनावा, खान-पान भले ही अलग-अलग हों, लेकिन हमारी वैल्यू-कोएक्जिसटेंस एक जैसी हैं.

यही हमारी ताकत है. जिनकी जड़ें किसी भी तरह से भारत मां से जुड़ी हैं, वे रूल ऑफ लॉ के प्रति सम्मान रखते ही हैं. एक भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए, वह अपनी कर्मभूमि के लिए पूरी ईमानदारी से योगदान देता है। जब मेरी विदेशी नेताओं से मुलाकात होती है, तो वे मुझे अपने देश के भारतीयों की उपलब्धियों को शान से बताते हैं. वे भारतीयों के नेचर की सराहना करते थकते नहीं. आप लोगों के व्यवहार और संस्कार के मूल में है ये. इसलिए मुझे जो बधाइयां मिल रही हैं, वह मैं आपको समर्पित करता हूं.

मेट गाला 2022 में अपनी मां के साथ पहुंचे एलन मस्क, इंवेट में बताया ट्विटर को लेकर क्या होगा प्लान

डेनमार्क में भारतीयों का जताया आभार

इससे पहले बेला सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उसके लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं. आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना प्यार और सम्मान है.  कोरोना के कारण बहुत समय तक सभी की लाइफ एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रही थी. पिछले साल जैसे ही आवाजाही मुमकिन हुई तो प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली हेड ऑफ गवर्नेमेंट थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला। ये भारत और डेनमार्क के मज़बूत होते संबंधों को दिखाता है.

पीएम मोदी ने की स्टार्ट अप्स की चर्चा

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने डेनमार्क में भी स्टार्टअप पर जोर दिया. इससे पहले जर्मनी दौरे पर भी पीएम मोदी ने स्टार्टपर को लेकर कई बाते कहीं थी. पीएम ने कहा कि लगभग 75 महीने पहले हमने स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम शुरू किया था. तब स्टार्ट अप इकोसिस्टम के रूप में हमारी गिनती कहीं नहीं होती थी. आज हम यूनिकॉर्न्स के मामले में दुनिया में नंबर-3 पर हैं. आज स्टार्ट अप्स के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम हिंदुस्तान है.

ये भी पढ़े…

28 साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों में दिखे भावुक, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments