नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यूरोपीय यात्रा पर है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के ब्रर्लिन के पोट्सडेमर प्लाट्ज ऑडिटोरियम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी का युवा भारत तेज विकास चाहता है और वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी जरूरी है.भारत ने पिछले तीन दशक की राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को सिर्फ एक बटन दबाकर खत्म कर दिया.
चंदौली मामला: गैंगस्टर के आरोपी की बेटी की मौत का सच आया सामने!
नया भारत जोखिम भी लेता हैः पीएम मोदी
सकारात्मक बदलाव और तेज विकास की आकांक्षा ही थी जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी. ये भारत की महान जनता की दूरदृष्टि है कि साल 2019 में उसने देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया. कोई देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है, जब देश के लोग उसकी दिशा तय करे. आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स हैं. नया भारत सिर्फ सुरक्षित भविष्य की नहीं सोचता, बल्कि जोखिम लेता है, नवोन्मेष करता है.
देश में 68 हजार से ज्यादा स्टार्टअप
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में चार सौ के करीब ही स्टार्टअप्स हुआ करते थे. आज 68 हजार से भी ज्यादा हैं और दर्जनों यूनिकॉर्न हैं.भारत सरकार नवोन्मेष करने वालों के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है. मेक इन इंडिया आज आत्मनिर्भर भारत की ड्राइविंग फोर्स बन रही है. अगर हम वस्तु एवं सेवा को देखें तो पिछले साल, भारत से 670 बिलियन डॉलर यानी करीब-करीब 50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ.
Every Indian, no matter where he or she is, always has an emotional connect with Vande Mataram. pic.twitter.com/977BbAey2U
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022