नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Mika Singh अपने स्वयंवर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पिछले काफी समय से अपने हमसफर की तलाश कर रहे गायक Mika Singh की खोज आखिरकार पूरी गो चुकी है. और नेशनल टेलीविजन पर सिंगर ने अपनी दुल्हनिया चुन ली है. मीका सिंह के स्वयंवर मीका दी वोटी के फिनाले में गायक अभिनेत्री आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया के रूप में चुन लिया है.
ये भी पढ़े…
Partha Chetterjee को लेकर ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, बढ़ सकती है पार्थ चटर्जी की मुश्किलें