Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यजम्मू और कश्मीरMehbooba Mufti का दावा- पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया, केंद्र के...

Mehbooba Mufti का दावा- पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया, केंद्र के दावों को बताया फर्जी

स्टोरी हाईलाइट्स
‘महबूबा हाउस अरेस्ट’
महबूबा का केंद्र पर निशाना
केंद्र के दावों को बताया फर्जी

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सनसनीखेज दावा किया है।  महबूबा मुफ्ती का दावा है कि पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।  इस मामले में मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।  महबूबा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती हैं।  लेकिन कश्मीरियों (Jammu and Kashmir) की परवाह नहीं है।  कश्मीर में हालातों का हवाला देते हुए मुझे आज नजरबंद कर दिया गया है’।

केंद्र सरकार के दावे उजागर हुए: Mehbooba Mufti

मंगलवार को पीडीपी (Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party) मुखिया व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर खुद को नजरबंद होने का दावा किया।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”भारत सरकार अफगानी लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है। लेकिन जानबूझकर इन्हीं अधिकारों से कश्मीरियों को वंचित करती है।  मुझे आज नजरबंद किया गया है।  क्योंकि प्रशासन के अनुसार कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है।  यह सामान्य स्थिति बताने के उनके दावों की पोल खोलता है।”

क्या है जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति ?

दरअसल, अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के निधन पर जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।  जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी।  सुरक्षाकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया था और कई सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।  हालांकि, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अब ढील देनी शुरू कर दी है।  वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने कहा है कि इंटरनेट सहित अधिकांश प्रतिबंधों में ढील दी गई है। कश्मीर और जम्मू दोनों संभागों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है लेकिन सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

‘परिवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने का अधिकार’

बुधवार को अलगाववादी नेता (Syed Ali Shah Geelani) गिलानी का निधन हो गया था।  उनके अंतिम संस्कार को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के परिवार को अंतिम संस्कार से वंचित करना मानवता के खिलाफ है और इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को दुख हुआ है।  गिलानी के शव को उनके आवास के पास एक मस्जिद परिसर में स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था।

ये भी पढ़ें- Namaz Controversy: झारखंड के बाद UP विधानसभा में नमाज के लिए SP विधायक ने मांगा कमरा

बता दें कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी की मौत के बाद उनके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में बडगाम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  जम्मू-कश्मीर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments