Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशराहुल गांधी पर मायावती ने किया पलटवार राहुल गांधी का दावा गलत,...

राहुल गांधी पर मायावती ने किया पलटवार राहुल गांधी का दावा गलत, ये है असली सच

स्टोरी हाइलाइट्स

मायावती ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया

नई दिल्लीः बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया. रविवार को अपने बयान में मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव के पहले कांग्रेस ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया है. ये बात सच नहीं है. कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए. यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है.

मायावती ने कहा…

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मायवती ने कहा, हम वो पार्टी नहीं हैं जिसका नेता प्रधानमंत्री को संसद में जबरन गले लगाता है और न ही हमारा पूरी दुनिया में मजाक उड़ाया जाता है. इसके साथ ही मायवती ने भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त ही नहीं बल्कि विपक्ष मुक्त बना रही है. भाजपा की कोशिश चीन की तरह भारत में भी एक पार्टी का शासन स्थापित करना है.

राहुल गांधी ने क्या मायावती ने नही की बात..

शनिवार को राहुल गांधी ने बयान दिया था कि उनकी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती ने सीबीआई, ईडी और पेगासस की वजह से सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया.

यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती ने जीती सिर्फ एक सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र दो सीटें और 2.5 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस के 97 प्रतिशत उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सकें. वहीं अगर बसपा को केवल एक सीट और सिर्फ 13 फीसदी वोट मिले. जिसके 72 फीसदी प्रत्याशी जमानत गंवा बैठे.

ये भी पढ़े..

Chardham Yatra को लेकर सीएम धामी का बड़़ा एलान, मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

18+ को लगेगी बूस्टर डोज, तीसरी खुराक के लिए पंजीकरण समेत ये होंगे नियम

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments